क्षेत्र की जनता की समस्याओं को हल करवाने के लिए करूंगा भरसक प्रयास : नगेंद्र भड़ाना

0
214

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : एनआईटी के सेक्टर-50 डबुआ कालोनी में गणेश चौक व महावीर डेयरी के आसपास की पॉकेट में रहने वाले लोगों को अब पानी की समस्या से नहीं जूझना होगा। क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने पेयजल समस्या से निपटने के लिए यहां नया ट्यूबवैल लगवाकर उसे जनता को समर्पित किया। इस ट्यूबवैल के लगने से वार्ड नंबर-9 तथा 10 के आसपास की कई गलियों में सैकड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना व वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना ने संयुक्त रूप से कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आर्शीवाद से एनआईटी क्षेत्र में विकास कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है, क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री जी को जो मांगपत्र सौंपा था, उस पर कार्य होने शुरू हो गए है। श्री भड़ाना ने कहा कि उनके विधायक कार्यकाल में सूर्या नारायण मंदिर चुंगी नंबर 17 में जो पानी का बूस्टर लगाया गया था, उसे शुरू करने के लिए बिजली विभाग को सिक्योरिटी मनी और डिमांड नोटिस की पैमेंट हो गई है, यहां जल्द मीटर लग जाएगा और यह बूस्टर भी चालू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में काफी हद तक पानी की समस्या का निदान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सेवा में वह और उनका परिवार पूरी तरह से समर्पित है और आगे भी वह इसी प्रकार लोगों की समस्याओं का समाधान करवाने का भरसक प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेश मणि, गजेंद्र पाल, वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना, राजेंद्र नागर, समाजसेवी मुकेश त्यागी, चंद किशोर सैनी, बाबू लाल, सुनील नागर, अजीत चौहान, श्याम सिंह, एस 0डी0 सिंगल, जयबीर नागर, परमजीत ( बॉबी त्यागी जी ) महावीर भड़ाना, मूलचंद पंडित, दीपचंद पंडित, टिट्टू चौहान, सतीश चौहान, अमित, विक्रम, गौरव, मंजु, नीलम, अंश, सुमित्रा, बबीता, अंजु, नीलू, पूनम, नीणा, मीना, वीना सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।