Connect with us

Faridabad NCR

जिला के सभी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों को लगावाएं कोरोनारोधी वैक्सीन: उपायुक्त जितेन्द्र यादव

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 04 जनवरी। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला के सभी स्कूलों में 15 से 18 वर्ष तक आयु के किशोरों को कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करके स्कूलों में वैक्शीनेशन कैम्प आयोजित करें। जहाँ पर हर 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर को वैक्शीनेशन लगवाना सुनिश्चित करें।

आपको बता दें जिला में गत सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के किशोरों को वैक्सिनेशन लगाने का कार्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार शुरू कर दिया गया है। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार यदि किसी ने मास्क लगाने, सोशल डिसटेंश निर्देशों की अनुपालना नहीं की तो उनके चालान किए जाये। इसी प्रकार निर्धारित प्रोटोकॉल की अनुपालना न करवाने वाले संस्थानों के विरूद्ध भी जुर्माना लगाने की कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। सार्वजनिक स्थानों पर जांच के लिए विशेष कदम उठाये। शिक्षण संस्थानों में किशोरों को वैक्शीनेशन लगवाना सुनिश्चित करें। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नो मास्क-नो सर्विस के तहत की कार्रवाई करना भी सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने कहा कि अब पूर्ण सावधानी बरतने का समय है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर गठित की गई लोकल कमेटियों को भी पुन: सक्रिय कर दिया गया है। सबके हितों के लिए निर्देशों की अनुपालना ईमानदारी से करनी होगी।

डीसी ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्शीन की डोज के लिए फरीदाबाद की जनता को बिना किसी डर के वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। टीकाकरण से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नही पड़ता।

जिला चिकित्सा अधिकारी डाँ विनय गुप्ता ने बताया कि पहली वैक्शीनेशन लगवाने पर ईम्युनिटी पावर ओर भी बेहतर कारगर साबित हो रही है।

जिला की जनता स्वैच्छा टीकाकरण करवाएं तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वे भी वैक्सीन लगने के बाद भी प्रोटोकोल नियमों की पालना जैसे मास्क पहनना, सोशल डिस्टैंसिग व सैनीटाईजेशन नियमित रूप से करते रहे और वैक्शीन अवश्य लगवाए।

वैक्शीनेशन के नोडल अधिकारी कम एसएमओ डाँ मानसिंह ने बताया कि जिला में वैक्शीनेशन सभी सरकारी अस्पतालों तथा सात प्राईवेट अस्पतालों और अन्य बूथों पर वैक्शीनेशन किए जा रहे है।

जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में वैक्शीनेशन कैम्प जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ बेहतर तालमेल करके लगाने सुनिश्चित करें। स्कूलों में 15-18 साल के किशोरों के लिए शिविर आयोजित करने के लिए बच्चे को स्कूलों में बुलाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिला प्रशासन को इसके लिए एक अभियान शुरू करना है।

डीईओ सभी निजी और सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी कर टीकाकरण शिविर के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें। ताकि 15-18 वर्षों के आयु वर्ग के बच्चों के लिए अपने संबंधित स्कूलों में 10:00 बजे केम्प शुरू किए जाएं।

सिविल सर्जन और डीईओ आपसी तालमेल करके  साथ इन विशेष शिविरों की तिथियों को निश्चित कर स्कूलों के मुखियाओं को भी निर्देश जारी करें। ताकि 15 से 18 साल के विद्यार्थियों के लिए शिविर में टीकाकरण लगना सुनिश्चित हो। कोविड-19 की महामारी के चलते विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के महत्व एवं गम्भीरता को समझते हुए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।

इसी कड़ी में 60 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के बुजुर्गों व फ्रंटलाईन वर्कर्स तथा हैल्थवर्कर्स को 10 जनवरी से प्रीकॉशन डोज लगायेंगे। जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पहली डोज नहीं लगवाने वालों को कहीं भी आवाजाही की अनुमति नहीं देंगे। दूसरी डोज की प्रतीक्षा वालों को समयसीमा (28 दिन व 84 दिन) के अनुसार ही छूट मिलेगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com