Connect with us

Uncategorized

राष्ट्रीय बिटिया दिवस के उपलक्ष में शिक्षा पूरी कराने के लिए नरियाला गांव की 11 बच्चियों को स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था ने लिया गोद

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था ने गांव नरियाला के सामुदायिक केंद्र पर हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया। इस उपलक्ष संस्था की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सिनसिनवार मुख्य अतिथि के रूप में गांव नरियाला में सम्मिलित हुई गांव की महिलाओं व बेटियों ने फूल मालाओं से और बुके देकर पूनम सिनसिनवार जी का स्वागत किया। पूनम सिनसिनवार जी ने नरियाला गांव से आई हुई समस्त बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था समाज में दबी कुचली और उपेक्षित और वंचित बहनों के भलाई के लिए पिछले 18 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है। जिसमें सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर, ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जांच शिविर, कोरोना की महामारी में हजारों परिवारों को राशन वितरण का कार्यक्रम किया और महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संस्था अपने कार्यक्रम चला रही है। यह सभी कार्यक्रम जमुनालाल बजाज फाउंडेशन के सहयोग से चलाए जा रहे हैं और फरीदाबाद के बहुत सी कंपनियां संस्था के साथ बच्चियों के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम कर रही हैं और आज राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष में श्रीमती पूनम सिनसिनवार ने गांव नरियाला की 11 जरूरतमंद बच्चियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए गोद लिया। पूनम सिनसिनवार जी ने बताया की स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था इन 11 बच्चियों की शिक्षा का पूरा बंदोबस्त करेगी और भविष्य में जब तक यह बच्चियां अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेती तब तक संस्था इनका साथ देगी इस अवसर पर पूनम सिनसिनवार ने देश के सर्व समाज से आगे बढ़ चढ़कर जरूरतमंद बहनों की मदद करने का आह्वान किया। अंत में गांव नरियाला की स्वयंसेवक श्रीमती योगिता शर्मा ने पूनम जी का गांव की बच्चियों को शिक्षा पूरी करवाने हेतु गोद लेने के उपलक्ष में धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीनाक्षी शर्मा, विजय ठेकेदार, ललिता, रीटा शर्मा, सुमन, पूनम, संगीता राय, काजल आदि उपस्थित थे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com