Connect with us

Faridabad NCR

नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा पावर सेक्टर के सभी नए अधिकारियों हेतु फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुशार नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (एनपीटीआई) द्वारा पावर सेक्टर के सभी नए अधिकारियों हेतु फाउंडेशन कोर्स का उद्घाटन श्री आर.के सिंह, माननीय कैबिनेट मंत्री बिजली, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा द्वारा किया गया, माननीय मंत्री महोदय ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पावर सेक्टर के सभी नए अधिकारियों को संबोधित करते हुए विद्युत क्षेत्र में भारत को तेजी से एवं पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया। साथ ही भारत के विद्युत क्षमता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, उन्होंने अपने भाषण में एनपीटीआई द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यों की सराहना की साथ ही माननीय विद्युत सचिव महोदय तथा महानिदेशक, एनपीटीआई, डॉक्टर तृप्ता ठाकुर द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। इस अवसर पर श्री आलोक कुमार सचिव ऊर्जा विभाग ने भी सभी नए अधिकारियों को संबोधित किया एवं विद्युत क्षेत्र के महत्व पर प्रकाश डाला साथ उन्होंने यह भी कहा कि एनपीटीआई संस्थान बहुत ही विद्युत प्रशिक्षण हेतु पुराना संस्थान हैं एवं अपने अनुभव एवं दक्षता से वर्षो से पावर सेक्टर के अधिकारियों एवम कर्मचारियों को प्रशिक्षित करते आ रहे हैं। उन्होंने खासकर एनपीटीई द्वारा दिए जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण की चर्चा की जो मौजूदा दौर में पावर सेक्टर को सुरक्षित करने के लिए बहुत जरूरी हैं जैसे साइबर सिक्योरिटी, आर डी एस एस, स्मार्ट मीटरिंग इत्यादि। सचिव महोदय ने भी डीजी एनपीटीआई द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने जेनरेशन ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन नवीन अक्षय ऊर्जा में नए तकनीकी बदलाव को चर्चा की। इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण में डॉक्टर तृप्ता ठाकुर,महानिदेशक,राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई) ने माननीय मंत्री महोदय, आलोक कुमार, सचिव, आशीष उपाध्याय, विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार, अजय तेवारी, अपर सचिव, विद्युत मंत्रालय, जीतेश जॉन, आर्थिक सलाहकर, विद्युत मंत्रालय अंतर्गत सभी सी एम डी, एनएचपीसी, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, पीएफसी, डीजी, बी ई ई एवं सीपीआरआई तथा सीपीएसईएस एवं सभी गणमान्य वरिष्ठ अधिकारी का स्वागत किया एवं पावर सेक्टर के उपलब्धियों को गिनवाते हुए माननीय प्रधानमंत्री के वन ग्रिड वन नेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित एवम प्रेरित किया। यह प्रोग्राम एनपीटीआई द्वारा पावर सेक्टर के नए अधिकारी के लिए निरंतर चलता रहेगा। ईस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं पावर सेक्टर के नए अधिकारियों को जेनरेशन ट्रांसमिशन डिस्ट्रीब्यूशन अक्षय ऊर्जा का उचित प्रशिक्षण देकर राष्ट्र हित में प्रशिक्षित करना। डॉक्टर मंजू माम प्रधान निदेशक, एनपीटीआई, फरीदाबाद ने माननीय मंत्री महोदय सचिव महोदय महानिदेशक महोदया तथा सभी गणमान्य अधिकारियों एवं प्रशिक्षणार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com