Connect with us

Faridabad NCR

पूर्व विधायक के संयोजन में तिगांव क्षेत्र में निकाली गई आजादी ‘गौरव तिरंगा’ पदयात्रा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के संयोजन में आज क्षेत्र में आजादी ‘गौरव तिरंगा’  पदयात्रा निकाली गई। इस यात्रा का शुभारंभ प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए 189 शहीदों की स्थली जीतगढ़ (तिगांव के हाई स्कूल) पर माल्यार्पण करके तथा राष्ट्रगान गाकर हुई। यात्रा की शुरूआत से ही लोगों का हजूम इसमें जुड़ता गया और पदयात्रा ने विशाल यात्रा का रूप ले लिया। इस दौरान यात्रा में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ ‘वंदे मातरम’ जैसे गगनभेदी नारे लगाकर पूरे माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। इस मौके पर पदयात्रा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है, देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए है और आजादी का यह जश्र हर भारतवासी उत्साहपूर्वक मना रहा है। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर उसे विकसित करने में कांग्रेस पार्टी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने भारत की आजादी और उसकी उन्नति के लिए अपने नेताओं को खोया है, चाहे फिर वह पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी हो, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी हो ,ऐसे अनेक महापुरुष है, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। ललित नागर ने कहा कि भाजपाई कहते है कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ, लेकिन जनता जानती है, कांग्रेस ने इन 70 सालों में भारत को इतना विकसित किया कि देश ने सुई से लेकर जहाज तक बनाने की दक्षता हासिल की। श्री नागर ने कहा कि 70 सालों में तो बहुत कुछ हुआ है, लेकिन आठ सालों में केवल भ्रष्टाचार और महंगाई बढ़ी है, आम आदमी के समक्ष दो जून की रोटी की समस्या पैदा हुई है, बेरोजगारी बढ़ी है, मूलभूत सुविधाएं घटी है लेकिन भाजपाईयों का खूब विकास हुआ है। हालात यह है कि आज जो भी भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है, उस पर ईडी व इंकम टैक्स के छापे लगवाकर उसकी आवाज को दबा दिया जाता है, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन की आवाज को बुलंद तरीके से उठाने का काम करेगा। पूर्व विधायक नागर ने भाजपाईयों को चेताते हुए कहा कि वह बोलने से पहले इतिहास पढे और उसकी जानकारी ले तब उन्हें पता चल जाएगा कि इस देश को शिखर पर कांग्रेस पार्टी ने ही पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने यात्रा में शामिल हुए लोगों का आभार जताया और उनसे आह्वान किया कि वह अपने घरों व कार्यालयों पर तिरंगा लगाकर आजादी के इस उत्सव को धूमधाम से मनाएं। इससे पूर्व यह पदयात्रा बदरौला मोड से मंधावली मोड, भैंसरावली मोड से भुआपुर मोड से मेन तिगांव बाजार सब्जी मण्डी से कौराली मोड बदरौला गांव के सरकारी स्कूल में बदरौला गांव के सेकंड लेफ्टिनेट शहीद छत्रपति व उसके पिता कर्नल गिरधारी सिंह की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। उसके बाद पदयात्रा गांव कौराली में शहीद देवेंद्र सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, महेश नागर, धर्मवीर नागर मास्टर जी, सुरेश पार्षद, पार्षद बालकिशन वशिष्ठ, संजय कौशिक चेयरमैन, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिलाष नागर, कमल चंदीला, सुंदर नेताजी, मुकुट पाल, राजू नागर, रामअवतार भाटी, रोहताश, दुष्यंत नागर, बलराज सरधना, विनय भाटी, संजय सिंह सरधना, श्याम बाबू, रुपेश मेंबर, मुकेश अधाना, श्यामलाल नागर भट्टा वाले, राजवीर नागर, चंदन सिंह सरपंच, मास्टर सतबीर नागर ,रमेश नागर नीमका, जगबीर नागर सरपंच सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com