Connect with us

Faridabad NCR

देशी व विदेशी कलाकारों ने भव्य प्रस्तुतियों से बांधा समां

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 22 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित 35वें अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला 2022 में एक ओर जहां शिल्पकारों की कृतियां पर्यटकों का ध्यान आकर्षित कर रहीं है, वहीं दूसरी ओर बडी व छोटी चौपाल पर विभिन्न प्रदेशों तथा विदेशों के जाने माने कलाकारों द्वारा अपनी कला व संस्कृति की छटा बिखेरते हुए पर्यटकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
मेला परिसर में स्थित मुख्य चौपाल पर मंगलवार की सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के राजस्थान व गुजरात प्रदेशों के कलाकारों के साथ-साथ यूगांडा, नाइजीरिया, इस्वातिनी, नाइजर, घाना तथा तनजानियां के विदेशी कलाकारों ने अपनी समृद्ध संस्कृति की झलक बिखेरते हुए दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया तथा दर्शकों ने करतल ध्वनि से इन कलाकारों का बार-बार अभिनंदन किया।
राजस्थान के महबूब खान की टीम ने केसरिया बालम, कालबेलिया नृत्य तथा दमादम मस्त कलंदर की शानदार प्रस्तुति से राजस्थान की समृद्ध संस्कृति की छाप छोडी। गुजरात के कन्नू भाई वासवा की टीम ने मेवासी डांस प्रस्तुत किया जो शादी विवाह के अवसर पर किया जाता है। नाइजीरिया की टीम द्वारा ओलेगेनी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। यह नृत्य नाइजीरिया के इगबो एथनिक गु्रप के युवाओं द्वारा प्रदर्शित किया जाता है, जो शरीर की विभिन्न भाव-भंगिमाओं पर केंद्रित होता है। नाइजर की टीम द्वारा विकास, जनसंख्या तथा संस्कृति पर आधारित भव्य प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात घाना की टीम द्वारा जेरा सॉग प्रस्तुत किया गया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com