Connect with us

Faridabad NCR

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्मेदारी : एडीसी अपराजिता

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 नवंबर। एडीसी अपराजिता ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग शासन और प्रशासन अन्य गतिविधियों में भागीदारी सुनिश्चित करें।
एडीसी अपराजिता ने महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाली आँगन बाङी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया जाएगा और कमजोर पार्फामैसं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
एडीसी अपराजिता ने कहा कि जिला में लिंगानुपात को शत प्रतिशत करने के उद्देश्य से जागरूकता गतिविधियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने आनॅ ट्रैकर बारे समीक्षा करते हुए कहा कि जिला में बेहतर परफार्मेंस करने के लिए आपसी तालमेल करके आम जनता को जागरूक करें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना, बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण सुनिश्चित करते हुए बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करना और उनकी भागीदारी बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि इस योजना को उन जिलों व राज्य पर फोकस करके चलाया जा रहा है, जहां बालिकाओं का लिंगानुपात शत प्रतिशत करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए डीसी विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जिलाभर में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है , ताकि अभियान को जन जन तक पहुँचाया जा सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाने व जिला में लिंगानुपात में सुधार लाने में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन का सहयोग करना होगा।
उन्होंने कहा कि हमें जिला में लिंगानुपात बढ़ाने की दिशा में आगे बढऩा होगा,अन्यथा भविष्य में स्थिति और भी भयावह होगी।
बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने दी विभाग की विकासात्मक अन्य गतिविधियों की जानकारी। उन्होंने समीक्षा बैठक में दोहराया कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ों से पीछे नहीं हैं। एक लडक़ी सौ लडक़ों के बराबर है। उन्होंने कहा जिला में प्रत्येक व्यक्ति लिंगानुपात को लेकर जागरूक होगा तो निश्चित रूप से समाज में लड़कियों के प्रति बदलाव आएगा, जिससे महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।
समीक्षा बैठक में सीईओ जिला परिषद सुमन भाकर व अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com