Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय के 15 बीसीए छात्रों का शीर्ष आईटी कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 2 दिसंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) प्रोग्राम के 15 विद्यार्थियों का अग्रणी आईटी सर्विसेज एवं कंसल्टिंग फर्म एक्सेंचर तथा विप्रो में प्लेसमेंट हुआ है।
यह प्लेसमेंट विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों के रोजगार क्षमता को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे का हिस्सा है। एक्सेंचर ने टेक्नोलाॅजी, आॅपरेशन्स तथा इनोवेशन की भूमिकाओं के लिए योग्यता परीक्षण, तकनीकी मूल्यांकन और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थियों का चयन किया है।
चयनित विद्यार्थियों तथा कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने कहा कि एक्सेंचर तथा विप्रो जैसी अग्रणी आईटी कंपनियों में विश्वविद्यालय में बीसीए प्रोग्राम से विद्यार्थियों का चयन आईटी और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की बढ़ती मांग और उद्योग के लिए कुशल स्नातकों को तैयार करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग की अध्यक्ष डॉ. शिल्पा सेठी ने कहा कि यह उपलब्धि शिक्षा की गुणवत्ता और विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों को प्रदान किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रशिक्षण और रोजगार प्रकोष्ठ सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण, मॉक इंटरव्यू और उद्योग संपर्क सत्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को ऐसे अवसरों के लिए तैयार करने में सहायक रहा है।
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, एक चयनित छात्र बताया कि एक्सेंचर एवं विप्रो जैसी शीर्ष कंपनी के साथ अपना करियर शुरू करना एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय शिक्षकों तथा प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन को दिया।