Connect with us

Faridabad NCR

ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य कोरोना योद्धाओं के लिए सेवा भारती द्वारा पीएचसी तिगांव में मास्क वितरण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 28 जून। ग्रामीण अंचल के स्वास्थ्य कोरोना योद्धाओं के उत्साहवर्धन के लिए सेवा भारती द्वारा पीएचसी तिगांव में मास्क वितरित किए गए। संगठन वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में प्रभावित आमजन को अपने सेवा कार्यों के माध्यम से निरंतर राहत पहुंचाने में जुटा हुआ है। विगत एक माह से सेवा भारती विभिन्न गतिविधियों के द्वारा सामाजिक कार्य कर रही है। जिसमें जरूरतमंद को हरसंभव मदद पहुंचाने में स्वयंसेवक दिन रात कार्य कर रहे हैं। इसी के निमित संगठन की तरफ से पीएचसी तिगांव में पांच सौ मास्क भेंट किए। इसके अतिरिक्त ग्रामीण अंचल के सीएचसी खेड़ी कलां में भी लोगों को कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के सदस्यों के लिए मास्क उपलब्ध कराए जाएंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख एवं  कोविड-19 उन्मूलन अभियान के प्रांत समन्वयक श्रीमान गंगाशंकर मिश्र ने बताया कि वैश्विक कोरोना महामारी में कोरोना वारियर्स  के लिए सेवा भारती द्वारा हरियाणा प्रांत में मास्क वितरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके निमित्त ग्रामीण अंचल में कोरोना काल में सेवारत रहने वालों का उत्साहवर्धन करना उन्हें मास्क एवं सैनिटाइजर देना शामिल है। सेवा भारती द्वारा शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में विगत एक माह से निस्वार्थ भाव से निःशुल्क मास्क वितरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। कोरोना वैश्विक आपदा में दिन-रात सेवाकार्य में जुटने वाले पुलिसकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी, सुरक्षा कर्मी जैसे कोरोना वारियर्स को समय-समय पर मास्क- सैनिटाइजर और महासुदर्शन घनवटी औषधि वितरित कर उनका उत्साह वर्धन में संगठन कार्यरत है। मास्क के अतिरिक्त आदरणीय पूज्य संघ चालक द्वारा लिखित पुस्तक ”यशस्वी भारत” भी डॉक्टर अजय गोयल और डॉ अनमोल को स्मृति स्वरूप भेंट की गई। डॉ दंपत्ति ने सेवा भारती की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से किए गए सेवा कार्य सदैव प्रेरणा स्रोत होते हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख  श्रीमान गंगाशंकर मिश्र और अधिवक्ता परिषद जिलाध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार शर्मा, गोपाल दत्त शर्मा, फरीदाबाद पूर्व महानगर कार्यवाह राजेश महेश्वरी, मनीष राघव, डॉक्टर अजय गोयल, डा अनमोल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com