Connect with us

Faridabad NCR

इमोशनल एंनलाइटमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम

Published

on

Yamunanagar Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 26 अगस्त। इमोशनल एंनलाइटमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट (ईईएफ ट्रस्ट) की ओर से कैंप स्थित गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के लिए एक विशेष मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराना और तनाव, चिंता व अवसाद जैसी समस्याओं से निपटने के उपायों की जानकारी देना था।
विशेषज्ञों ने छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। साथ ही “स्वस्थ मन, स्वस्थ जीवन” के संदेश के तहत सकारात्मक सोच अपनाने, भावनाओं को अभिव्यक्त करने और जीवन में संतुलन बनाए रखने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए।
ईईएफ ट्रस्ट की अध्यक्ष अल्का वर्मा ने कहा कि आज के समय में युवाओं पर शैक्षणिक दबाव, करियर चुनौतियां और सामाजिक प्रतिस्पर्धा का गहरा असर पड़ रहा है, जिससे उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है। ऐसे कार्यक्रम छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए बेहद जरूरी हैं।
विद्यालय के प्राचार्य सूरज भान ने ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास न केवल विद्यार्थियों बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणादायी हैं।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों के साथ एक ओपन इंटरैक्शन सेशन भी आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त किया। इस अवसर पर डिम्पल आनंद, सुधाकर मौर्य, डॉ. नेहा अरोड़ा, विश्वास, लेक्चरर देवेंद्र शर्मा, अदिति, शिवन्या, भावना, डिम्पी, अंजलि और आरजू मौजूद रहे।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com