Connect with us

Faridabad NCR

विधायक ने आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. के कार्यक्रम में पहुंचकर किया पौधारोपण

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मानव जीवन के लिए पेड़-पौधे बेहद जरूरी है क्योंकि इनकी बदौलत ही हमें आक्सीजन मिलती है और प्रकृति का संतुलन बना रहता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में पौधारोपण करके पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए, तभी पर्यावरण पूरी तरह से शुद्ध हो पाएगा। श्री रावत शनिवार को आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पौधारोपण करने के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। आईएमटी द्वारा शुरू किए गए पौधारोपण अभियान के तहत एसोसिएशन ने एक पार्क को गोद लिया है और इसमें करीब 300 पौधे एक ही दिन में लगाए जा रहे हैं। आईएमटी के उद्योगपतियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढक़र भाग लिया तो वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विधायक नयनपाल रावत ने भी पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जिस प्रकार से आक्सीजन की किल्लत मरीजों को हुई, उसने हमें यह सबक सिखा दिया कि हमें पेड़-पौधों की देखरेख करना जरूरी है क्योंकि इनके द्वारा ही हमें आक्सीजन मिल सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए जहां हम सभी को कोविड गाईडलाईंस की पालना सख्ती से करनी चाहिए वहीं अपने घरों के आसपास खाली प्लाटों में पेड़-पौधों लगाकर पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए संकल्प भी लेना होगा, तभी प्रकृति का संतुलन बना रहेगा। इस मौके पर फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान उद्योगपति विजय भान ने बताया कि उनकी एसोसिएशन में एक पार्क को गोद लिया है और इसमें घास लगाने के साथ-साथ पार्क को पूरी तरह से सौंदर्य करण कर उसमें पौधारोपण किया जा रहा है और यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा इसके बाद अन्य पार्कों को भी गोद लिया जाएगा और उन्हें पौधारोपण किया जाएगा और यह भी अभियान लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. के पूर्व प्रधान एमएल शर्मा, चेयरमैन एचएल भूटानी, वरिष्ठ उपप्रधान जीएस दहिया, उपप्रधान कृष्ण कौशिक, महासचिव सीएस गोयल, संयुक्त सचिव राजेश नांगिया, कोषाध्यक्ष रमेश अरोडा, सुभाष चंद्र, प्रवीन पाराशर, संजीव चावला, राजेश शर्मा, राजीव गुप्ता आदि मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com