Connect with us

Faridabad NCR

विधायक नयनपाल रावत ने किया क्षेत्र की बदहाल सडक़ों का निरीक्षण, अधिकारियों को चेताया

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने आज पृथला विधानसभा क्षेत्र की जर्जर हाल सडक़ों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अधिकारीगण भी मौजूद रहे। विधायक श्री रावत ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेताते हुए कहा कि जल्द ही इन बदहाल सडक़ों को नए सिरे से बनवाया जाए ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो वहीं जलनिकासी, सीवरेज प्रणाली के साथ-साथ ग्रामीणों की अन्य समस्याओं को भी समय रहते हल किया जाए। उन्होंने कहा कि मानसून की बरसातों के चलते जिन सडक़ों में गड्ढे बन गए है, उनके रिपेयरिंग कार्याे को भी अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा। क्षेत्र की सडक़ों का निरीक्षण करने के उपरांत विधायक नयनपाल रावत ने चंदावली स्थित अपने कार्यालय पर अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में विधायक नयनपाल रावत ने जहां मुख्यमंत्री द्वारा घोषित किए गए विकास कार्याे के ब्यौरे की जानकारी ली वहीं क्षेत्र के विकास कार्याे के बारे में भी अधिकारियों से विचार विमर्श किया। नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में पृथला में विकास कार्य तेजी से किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या का समाधान नहीं करना करना पड़े। उन्होंने कहा कि आज का दौरा पृथला के विकास की गति को और तेज करवाने के लिए किया गया है और अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि छह माह के अंदर समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम हो गई है तो विकास को और अधिक गति दी जाएगी। बैठक में श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार प्रदेश में पारदर्शी प्रणाली के तहत शासन चला रही है इसलिए अधिकारी किसी भी विकास कार्याे में किसी प्रकार की कोताही न बरतें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही करने में कोई चूक नहीं की जाएगी। बैठक में पीडब्ल्यूडी के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रवीण चौधरी, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर फरीदाबाद प्रदीप सिंधु, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पलवल नरेंद्र यादव, एसडीओ पलवल अशोक कुमार, एसडीओ फरीदाबाद जसमेर सिंह, जेई पलवल, जेई फरीदाबाद और मार्केट कमेटी के एसडीओ प्रदीप कुमार,जेई राकेश एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com