Connect with us

Faridabad NCR

विधायक राजेश नागर ने गोद लिए गांव कौराली शुरू कराया ट्यूबवेल का काम

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव के विधायक राजेश नागर गोद लिए गांव कौराली पहुंचे। जहां उनका गांव की सरदारी ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने यहां पीने के पानी के लिए ट्यूबवेल कार्य की शुरुआत करवाई। इस ट्यूबवेल से सभी ग्रामीणों को भरपूर पानी मिल सकेगा। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वह कौराली समेत संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में कोई समस्या नहीं रहने देंगे। यहां की हर समस्या मेरी अपनी समस्या है।

उन्होंने कहा कि कौराली गांव ने मेरे दोनों चुनाव में भरपूर साथ दिया है। गांव में अब तक करीब एक करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इसके अलावा भी कोई जरूरत होगी, तो उसके लिए बजट लाया जाएगा। श्री नागर ने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम मनोहर लाल की नीति सबका साथ सबका विकास के तहत मैं भी काम कर रहा हूं। हम सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने बिजली की समस्या के बारे में विधायक को बताया जिस पर उन्होंने मौके पर ही बिजली के अधीक्षक अभियंता को फोन कर सभी समस्याओं को प्राथमिकता से दूर करने के लिए कहा। गांववालों ने स्मार्ट बसों के चक्करों को और बढ़ाने की मांग की जिस पर विधायक श्री नागर ने रोडवेज जीएम को इस बारे में प्लान करने के लिए कहा।

विधायक राजेश नागर ने गांव कौराली के युवा द्वारा खेलो हरियाणा जीतने वाले युवा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकारों की खेल नीतियों के कारण खिलाड़ी आगे बढक़र मैडल जीत रहे हैं। अब उन्हें कोच व अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। दूसरा पूरे देश में खिलाडिय़ों के लिए सबसे ज्यादा इनाम राशि हरियाणा सरकार दे रही है। जिससे युवा साथी मोटिवेट हो रहे हैं।

श्री नागर ने कहा कि आप सभी पहले की तरह अपना प्यार बनाए रखें। मैं आपके यहां कोई समस्या नहीं रहने दूंगा। इस अवसर पर गांव के सरपंच खेमी ठाकुर, ओमी बघेल, पूर्व सरपंच राजेश सोलंकी, पूर्व सरपंच प्रेम, जगबीर कसाना, सतीश मास्टर, राजबीर, रतन, ओमी मैंबर, बृजभान मैंबर, निर्मल नम्बरदार, उदयबीर मैंबर, देवी मैंबर, ब्रह्म भाटी, नयनपाल सिंह, तेजवीर सिंह आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com