Connect with us

Faridabad NCR

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद अभियान के तहत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 25 नवम्बर। राष्ट्रीय महिला जाग्रति मंच द्वारा बल्लबगढ के वार्ड 37, चावला कालोनी में MCF कमिश्नर श्री यशपाल यादव जी द्वारा चलाये जा रहे  *बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद अभियान के तहत फरीदाबाद को स्वच्छ रखने का संदेश देने के लिए ग्लोबल औऱफनेज फाउंडेशन स्कूल के बच्चों में एक ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर अच्छी चित्रकला करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को ट्रॉफी, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ओर चौथा, पांचवा, छटा व सातवाँ स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को श्री महेश गोयल जी ने सर्दी के गर्म जूते पुरुस्कार स्वरूप व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बाकी सभी प्रतिभागियों को भी सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि बच्चों में सफाई के प्रति जागरूकता लाने से उनके घर में साफ सफाई रखने का अहम योगदान रहेगा। वरिष्ठ नेता टिपरचंद शर्मा जी ने कहा कि सभी वार्डस को कुड्डा इकट्ठा करने के लिए 2-2 कूड़ा ट्रॉलि दी जा चुकी हैं तो अगर कहीं कोई कमी रही तो आगे और भी कूड़े के लिए ट्रॉली उपलब्ध कराई जाएगी।
इस प्रतियोगिता के आयोजन के मौके पर राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अम्बिका शर्मा ने मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा जी के बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा जी का फूल, माला व मोमेंटो देकर स्वागत किया व कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य अतिथियों का भी फूल, माला, पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में  श्री महेश गोयल जी, गायत्री देवी जी, डॉ अजय बत्रा जी, स्कूल संचालक श्री विशि भारद्वाज जी, क्रांति जी, कुसुम शर्मा जी, रेखा भटनागर जी, मनीषा कोरा जी, गणेश चौहान जी, जोगिंदर रावत जी, अशोक शर्मा जी, अजीत जी सहित महिला मंच से जुड़े सदस्य मौजूद रहे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com