एनआईटी पुलिस में नशा तस्करी करते एक आरोपी को 4 पेटी अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

0
214

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान द्वारा शहर में नशे पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने अवैध शराब तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम कुंदन है जो फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला गांव का रहने वाला है। पुलिस टीम एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने मकान के पास अवैध शराब बेचने का काम करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 97 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर बरामद की गई। आरोपी से पूछताछ करने पर वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ठेकों से शराब इकट्ठा करके इसे खुले में बेचता है। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।