Connect with us

Faridabad NCR

उद्योगपति मीनू बांगा के जन्मदिन के अवसर पर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का किया आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 20 मई। सार्क चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के जनरल असेंबली मेंबर व् विक्टोरा इंडस्ट्रीज के एम डी  एस एस बांगा ने बताया कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। रक्तदान को लेकर युवाओं एवं हर उम्र के लोगों ने खासा उत्साह दिखाया। विक्टोरा इंडस्ट्रीज  अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निरंतर सामाजिक गतिविधियों में शामिल होता है। इस कड़ी में अपने विक्टोरा इंडस्ट्रीज  की  निदेशक मीनू  बांगा के जन्म उत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्दान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद रॉयल्स के सहयोग से किया गया। इस मौके पर कंपनी के निदेशक सतबीर बांगा ने बताया की थैलेसेमिया और हैमोफिलिया जैसी बीमारियों के रोगियों के लिए नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है और दुर्घटना, बड़ी सर्जरी, एनीमिया आदि के बाद चोटों के इलाज के लिए भी रक्त की आवश्यकता होती है ऐसे में विक्टोरा इंडस्ट्रीज अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए ऐसे शिविर का आयोजन करता रहता है।

इसमें  रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद रॉयल्स द्वारा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं जरुरतमंदो के लिए रक्त एकत्रित किया।

इस मौके पर प्रेजिडेंट राजेश शर्मा, एच आर कॉर्पोरेट हेड जी के  चौहान, एन.के मंगला, वीरेंदर कुमार, विजय सिक्का, बसंत शर्मा, विशाल माहेश्वरी, ओमप्रकाश शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, प्रदीप सेंगर, सुधीर शर्मा, गोविन्द गुप्ता, मनुकान्त शर्मा, विपिन राणा, सुधीर नायर, राजीव पांडेय, मनोज गुप्ता, अंजू शर्मा, श्वेता वशिष्ठ, मीनाक्षी, हरका थापा, अंकिता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। साथ ही रोटरी क्लब से महिंदर मेहतानी, एच एल भूटानी, पि पि पसरीचा, डॉ सुमित वर्मा, मिंटी गुप्ता, दीपक प्रसाद, विजय गुप्ता व् अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com