Faridabad NCR
पंकज रामपाल ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का लिया आशीर्वाद

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 20 मार्च। केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के लिए पंकज रामपाल का जिला अध्यक्ष निर्वाचित होना बड़े सम्मान एवं सौभाग्य की बात हैं। पंकज रामपाल ने हमेशा से एक कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा की है। इससे ज्यादा अच्छी बात कोई हो नहीं सकती कि पार्टी संगठन ने एक समर्पित कार्यकर्ता को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी की अमूल्य पूंजी हैं और पार्टी के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हैं। भारतीय जनता पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कार्यकर्त्ता को पूरा मान सम्मान मिलता हैं और एक बूथ का कार्यकर्ता भी पार्टी संगठन में शीर्ष दायित्व पर जा सकता है । पंकज रामपाल पार्टी संगठन के एक कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं और अपनी मेहनत और सामर्थ्य के दम पर भाजपा फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष बने हैं। उन्हें पूर्ण विश्वास है पंकज रामपाल जिला अध्यक्ष के रूप में सबको साथ लेकर चलेंगे और अपनी सहजता और निष्ठा व सरलता से पार्टी संगठन को और मज़बूत करेंगे। पार्टी पंकज रामपाल के नेतृत्व में और अधिक बुलंदियों पर पहुंचेगी।
श्री गुर्जर ने कहा कि मुझ समेत पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता पंकज रामपाल के नेतृत्व में पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ संगठन के कार्यों का निर्वहन करेंगे और पार्टी संगठन को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने पंकज रामपाल का मुंह मीठा कराकर नव दायित्व की बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दिल्ली स्थित निवास पर पहुंचकर उनके मुलाकात की और अपनी नियुक्ति पर उनका मुंह मीठा कराते हुए आभार जताया और आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष शोभित अरोड़ा, दिनेश गुप्ता, सुनील कुमार, मनीष गोसाईं, प्रहलाद शर्मा उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष पंकज रामपाल ने कहा कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने जो भरोसा मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर जताया है, मैं जिला अध्यक्ष के इस दायित्व को पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगा।फरीदाबाद जिले में भाजपा की विचारधारा और संगठन को मजबूत करना मेरा पहला संकल्प है भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक विचारधारा है, जो राष्ट्र निर्माण और विकास के लिए समर्पित है। श्री रामपाल ने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक ले जाने का काम तेजी से किया जाएगा और पार्टी संगठन को मजबूत करके मेहनती व कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन से जोड़ने का काम करेंगे। श्री रामपाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश नेतृत्व, शीर्ष नेतृत्व और अपने जिले के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।