New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : फ़िल्म अदिपुरुष के समारोह को भव्य एवं यादगार बनाने में मानो किसी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ा गया है। फिल्म का 50 फिट पोस्टर और टीजर को सरयू नदी के किनारे लॉन्च किया गया, सरयू नदी एक ऐसी नदी है जिसे बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसने न केवल भगवान राम के जन्म को देखा है, बल्कि यह भी माना जाता है कि सर्वोच्च भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में सभी कार्यों को पूरा करने के बाद, भगवान श्री राम सरयू नदी की गहराई में अपने आप को विलीन कर लिया था।