Connect with us

Faridabad NCR

पृथला-गदपुरी टोल विवाद : धरने पर बैठे ग्रामीण, बोले किसी कीमत पर नहीं लगने देंगे टोल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला-गदपुरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर लगाए गए टोल बेरियर को लेकर जिले के लोग पीछे हटने को तैयार नहीं है। एक तरफ जहां गांव गदपुरी के लोगों ने टोल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर कर उसे अवैध करार देते हुए ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा बताया है, वहीं जिले के तीनों पूर्व विधायकों ने इस टोल के खिलाफ अलग से मोर्चा खोला हुआ है। इतना ही नहीं टोल के विरोध में की गठित की गई गदपुरी टोल हटाओ संघर्ष समिति अलग से अपने स्तर पर लोगों को एकजुट कर लड़ाई लड़ रही है। उसी के तहत रविवार को गदपुरी टोल हटाओ संघर्ष समिति तथा गदपुरी ग्राम पंचायत के लोगों के संयोजन में टोल पर ही सांकेतिक धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता समिति के संरक्षक ओम प्रकाश एडवोकेट ने किया। जबकि संयोजन समिति के संयोजक रतन सिंह सौरोत ने की। टोल बेरियर पर ही सांकेतिक धरने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा तथा रघुवीर सिंंह तेवतिया ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टोल किसी भी कीमत पर लगने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए जहां अदालत का सहारा लिया गया है, वहीं जिले के गांवों में भी लोगों को इसके खिलाफ एकजुट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को इस मुद्दे को उठाना चाहिए परंतु जनप्रतिनिधि सरकार में बैठकर मलाई खा रहे है, उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है, ऐसे लोगों को जनता समय आने पर सबक सिखाएगी।  उन्होंने कहा कि टोल को जिस तरह से गैर कानूनी तरीके से लगाया गया है, उसे पलवल व फरीदाबाद के लोग किसी भी कीमत पर लगने नहीं देंगे। इसके लिए बाकायदा अदालत का सहारा लिया गया है, इसे किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक सांकेतिक धरना दिया गया। अब 20 मई को फिर से 11 बजे से टोल बेरियर पर धरना दिया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा व रघुवीर तेवतिया, रेडक्रास सोसायटी की मानद सचिव शशि बाला, युवा नेता राकेश तंवर, जगन डागर, दिनेश शर्मा पूर्व सरपंच कटेसरा, तेजपाल शर्मा, पूर्व सरपंच सिकरौना, सुरेश शर्मा एडवोकेट गदपुरी, लक्ष्मण सिंह तथा फरीदाबाद से कांग्रेस नेता विजय प्रताप मौजूद थे। गौरतलब है कि गदपुरी में जहां टोल बेरियर लगाया गया है, वहां उसके पास स्थित आरोही मॉडल स्कूल है। जिसका मुख्य द्वार पूरी तरह से दब गया है। इस स्कूल में पढऩे वाले बच्चों का इस टोल के कारण हर समय दुर्घटना का खतरा रहेगा। स्कूल आते व जाते समय यहां वाहनों के कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहेगा। स्कूल के गेट के सामने टोल बनाना पूरी तरह से गैर कानूनी है। लोगों का कहना है कि सरकार भी जानती है, लेकिन टोल वसूलने वाले कंपनी से लाखों रुपये अपनी जेब में लेने के कारण उनका विरोध करने के बजाय इस गैर कानूनी काम में उस कंपनी की वकील बनी हुई है।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com