Connect with us

Faridabad NCR

मिशन साहसी जैसे कायर्क्रम से छात्राएं बनेंगी सशक्त: अभाविप

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महिला महाविद्यालय सेक्टर 16 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर मिशन साहसी का किया गया आयोजन कार्यक्रम में छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षार्थ गुर। अभाविप फरीदाबाद जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार ने की मुख्य वक्ता पूर्व डीएसओ फरीदाबाद डॉ अनीता मौजूद रहीं। कार्यक्रम से पूर्व दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अनीता ने बताया कि बेटियां जब घर से निकलती है तो अंतरिक्ष तक की यात्रा तय करती है और कल्पना चावला के रूप में दुनिया के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत करती है। चूल्हा चौका करने वाली बेटियां जब राजनीति में आती है तो देश के प्रथम महिला के रूप में अपना योगदान देती है। प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर उन्हें मेरा नमन। आजादी के लिये संघर्ष, और शौर्य से भरा उनका जीवन हमारे लिए एक आदर्श है। स्वतंत्रता संग्राम में दिया गया उनका बलिदान हमें सदियों तक देश के लिये सेवा की प्रेरणा देता रहेगा। अभाविप जिला संयोजिका गायत्री राठौर बताया कि छात्रों को न केवल शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए। जिसके लिये परिषद पूर्व से ही संकल्पबद्ध है। इसी उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए मिशन साहसी का आयोजन किया जा रहा है। नगर मंत्री फरीदाबाद रमन पाराशर ने कहा विद्यार्थी परिषद मिशन साहसी कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का गुण सिखाती है तथा छात्राओं को मानसिक शारीरिक तथा आंतरिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। ज्ञात हो कि विद्यार्थी परिषद 2018 से लगातार मिशन साहसी के माध्यम से प्रत्येक वर्ष हजारों छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखा कर उन्हें प्रशिक्षित कर रहा है। उक्त अवसर पर प्रशिक्षक विकास कुमार नेशनल कराटे खिलाड़ी रहे। उन्होंने छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु दांव-पेंच सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास से छात्राओ में आत्मविश्वास बढ़ेगा एवम वे स्वयं आत्मरक्षा कर पाएंगी। प्रशिक्षु मुस्कान और ओमवती रही, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मोनिका रही इस अवसर पर अंकित, राहुल, चिराग, विशाल, महक, आनंद, दिव्या, ख़ुशी, आरती, समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com