Connect with us

Faridabad NCR

भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में 1 मई को रैली का आयोजन

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 16 अप्रैल। विपक्ष आपके समक्ष रैली आगामी एक मई को बड़खल विधानसभा क्षेत्र के एन आई टी फरीदाबाद मैट्रो गार्डन के सामने दशहरा मैदान में आयोजित कि जाएगी। रैली को सफल बनाने को लेकर सैक्टर 16 के सर्किट हाउस में पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया की अध्यक्षता में कांग्रेसी नेताओं ने बैठक की यहां पर विपक्ष आपके समक्ष रैली को सफल बनाने के लिए विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

रैली में पार्किंग से लेकर मंच, और लोगों को रैली स्थल तक लाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बड़खल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ चुके विजय प्रताप सिंह ने कहा की हरियाणा के प्रतिपक्ष नेता एंव पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में सभी जिलों में विपक्ष आपके समक्ष रैली का आयोजन कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में फरीदाबाद में पहले ये रैली 24 अप्रैल को कि जानी थी लेकिन अब इसको बदल कर एक मई को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद बडी आबादी का जिला हैं इस लिए यहां पर हो रही रैली भी बडी होगी। ये रैली जिला स्तरीय रैली होगी। इस में सभी लोग मिलकर काम करेंगे।

चुंकि रैली बड़खल विधानसभा क्षेत्र में हो रही है इस लिए मेरी जिम्मेदारी बढ़ जाती है सभी नेता मेरी जो भी जिम्मेदारी लगायेगे उसे मैं पूरा करूंगा।

इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक ललित नागर, वरिष्ट कांग्रेसी नेता योगेश गौड, लखन सिंगला, फरीदाबाद के पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, पूर्व वरिष्ट उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व पार्षद जगन डागर, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ युवा कांग्रेस के प्रदेशा प्रवक्ता रोहित नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगगा, कांग्रेसी नेता तरूण तेवतिया, गरीश भारद्वाज, मनोज नागर फरीदाबाद युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिलाष नागर, रेनू चौहान, विजय कौशिक, एन एस यु आई नेता कृष्ण अत्री, गिरिराज भडाना, ईशांत कथुरिया, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राहुल सरदाना, नीरज गुप्ता, वेदपाल दायमा, महिला नेता गनजना लाम्बा युवा कांग्रेस एन आई टी अध्यक्ष मुश्तक खान जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ग्रामीण रियाज खान बड़खल विधानसभा अध्यक्ष सागर कौशिक आदि उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com