Faridabad NCR
रोटरी क्लब फरीदाबाद वन व मिड टाउन ने बेटियों को बांटी साईकिलें

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद वन व रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा आज प्रोजैक्ट पंख के तहत स्कूल की छात्राओं को साईकिलें वितरित की गईं। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मेयर प्रवीण बत्रा जोशी उपस्थित रहीं जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. पुष्पा सेठी, रोटेरिन जितेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल व पार्षद कुलदीप साहनी ने शिरकत की। इस मौके पर अन्य रोटरी क्लबों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। इस अवसर पर मेयर प्रवीण जोशी ने रोटरी क्लब फरीदाबाद वन व मिड टाउन द्वारा किए गए प्रोजैक्ट की सराहना की और कहा कि इससे बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा। वहीं डा. पुष्पा सेठी व रोटेरियन जितेंद्र गुप्ता व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज रामपाल व पार्षद कुलदीप साहनी ने कहा कि रोटेरियन वीरेंद्र मेहता व उनकी टीम जिस तरह से काम करती आई है, उन्हें पूरा विश्वास है कि ये पूरे फरीदाबाद में सामाजिक कार्यों में नंबर वन रहेंगे। इस मौके पर रोटरी क्लब फरीदाबाद वन के प्रधान राजीव सूद व रोटरी मिड टाउन के प्रधान मनोज गोयल ने कहा कि इस प्रोजैक्ट का मुख्य उद्देश्य उन बेटियों की मदद करना है जो स्कूल दूर होने के कारण शिक्षा से वंचित रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। वहीं रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने कहा कि आज 125 बच्चियों को साईकिलें वितरित की गई हैं। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ हमेशा काम किया है। इस मौके पर रोटेरियन अंजलि जैन, धीरज भूटानी, मनोज सिंधु, आईपी सिंह, अमित आर्य, संजय जुनेजा, अनिल बहल, राघव मेहता, सीमा गोयल, विवेक सूद, राहुल मखीजा, नीरज चावला, आरके गुलाटी, जय कत्याल, डा. पुनीता हसीजा, बीनू शर्मा, मोहन सोनी, अरुण आहुजा, वीरेंद्र चक्रवर्ती, एचएल भूटानी, वीरभान शर्मा, आनंद मेहता, आलोक गुप्ता, अनुज, तरुण, दिनेश जांगिड़, पंकज पसरीचा, शुभांकित गुप्ता, दीपक वधवा, जेएल गुलाटी, निकिता, विजय लक्ष्मी, उदय मेहता, नवीन पसरीचा, पार्थ, मनोज सचदेवा, प्रीती श्रीवास्तव सहित अनेक रोटेरियन व गणमान्यजन मौजूद रहे।