Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी क्लब एनआईटी ने स्कूल में लगवाया आरओ, सरकारी स्कूल की बच्चियों को मिलेगा स्वच्छ पीने का पानी

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 21 नवम्बर। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद एनआईटी द्वारा गर्वमेंट सीनियर सैकेंड्री स्कूल सिही में आरओ वाटर प्लांट लगवाया गया। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर क्लब के प्रधान रोटेरियन वीरेंद्र मेहता, राजन गेरा, अजरौंदा मंडलाध्यक्ष कुलदीप साहनी, डीपी सिंह, अजीत नंबरदार, हरीश आहुजा, सुषमा आहुजा, दरयाव तेवतिया, उदय सिंह तेवतिया, धन सिंह मान, पवन गुप्ता के अलावा स्कूल के प्राचार्य जयप्रकाश वैष्णव तथा संत सिंह, प्रेमचंद आर्य, कमलेश शर्मा, शशि, अंशु गांधी सहित अनेक गणमान्य जनों ने शिरकत की। इस मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी हमेशा से समाजसेवा में अग्रणी भूमिका निभाता है। इसके लिए क्लब के प्रधान वीरेंद्र मेहता व अन्य टीम प्रशंसा की पात्र है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से क्लब द्वारा लगवाए गए आरओ प्लांट से बच्चियों को स्वच्छ पानी मिलेगा जिससे वे बीमारियों से भी बचेंगी। इस मौके पर रोटेरियन वीरेंद्र मेहता ने कहा कि रोटरी क्लब एनआईटी डीजी जितेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन में विधायक नरेंद्र गुप्ता के सहयोग से अनेक ऐसे कार्य कर रहा है जिससे समाज के अलग-अलग वर्ग के लोग लाभांवित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल सिही को आरओ की जरूरत थी और जैसे ही क्लब के पास यह मांग आई, तुरंत प्रभाव से आरओ वाटर प्लांट स्कूल में लगाया गया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्य जारी रहेंगे।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com