Connect with us

Faridabad NCR

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ने सैनिटरी नैपकिन के वितरण के लिए साई धाम संस्था के साथ किया समझौता

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : रोटरी डिस्ट्रिस्ट 3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनूप मित्तल द्वारा फ़रीदाबाद स्थित समाजसेवी संस्था साई धाम के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमे साईं धाम में हाल ही स्थापित किये गए महिलाओं के सेनेटरी पैड बनाने के प्लांट में बनने वाले उत्पाद को रोटरी डिस्ट्रिस्ट 3011 के सभी क्लबों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। साईं धाम की ओर से इस अनुबंध पर साई धाम के संस्थापक श्री मोतीलाल गुप्ता जी द्वारा हस्ताक्षर किये गए। उल्लेखनीय बात यह है कि फ़रीदाबाद में इस तरह का 90000 पैड बनाने की क्षमता का संयंत्र लगाने की पहल साई धाम द्वारा की गई है जोकि क्षेत्र में पहले ही गरीब बच्चो को मुफ्त शिक्षाव्यवसाय कुशलताकपड़ा वितरण के साथ साथ समाज के निम्न वर्गीय लोगों में सामूहिक विवाह कार्यक्रम करता रहा है। साई धाम के संस्थापक संत मोती लाल गुप्ता जी का कहना है कि देश मे प्रतिवर्ष लाखों बच्चियां मासिक धर्म की कठिनाइयों के चलते स्कूल जाना छोड़ देती हैं अतः उनका ये प्रयास कहीं ना उन बलिकाओं की शिक्षा में बाधक इस समस्या को दूर करने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिस्ट गवर्नर अनूप मित्तल द्वारा एम00यूके माध्यम से ये वादा किया है कि रोटरी डिस्ट्रिस्ट 3011 अपने क्लबों के माध्यम से पैड वाले लाख पैकेट वितरित कराएगा।जिसकी पोखरी जिम्मेदारी रोदेवेश गुप्ता को सौंपी गई है। राजधानी के इंडिया हैबिटैट सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर मंजीत साहनीरवि चौधरी व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में ये अनुबंध साइन किया गया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने साई धाम का रोटरी में विश्वास जताने और इस पुनीत कार्य के लिए सहयोग करने हेतु मोतीलाल जी का आभार प्रकट किया और विश्वास जताया कि ये कार्य रोटरी के मानव सेवा कार्यों में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com