Connect with us

Faridabad NCR

सर्व कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर विधायक नयन पाल रावत को सौंपा ज्ञापन

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 24जुलाई। गोल्ड फिल्ड मेडिकल कॉलेज छायंसा बंद होने से नौकरी से बाहर हुए कर्मचारियों ने अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में एडजस्ट करने की मांग को लेकर शनिवार को न्यायालय रावत के आफिस पर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता नरेश भारद्वाज ने की। धरने के जिला प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने नयन पाल रावत विधायक से मुलाकात की और समायोजन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और भूखमरी के कागार पर पहुंच चुके बर्खास्त कर्मियों को अटल बिहारी वाजपेई राजकीय मेडिकल कॉलेज में एडजस्ट कराने की मांग की। माननीय न्यायालय रावत ने आश्वासन दिया कि  शीघ्र अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। विधायक ने छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों की शीघ्र सूची देने को कहा। ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके। शिष्टमंडल में बर्खास्त कर्मियों के प्रतिनिधि नरेश भारद्वाज, पप्पू पारछा, श्रीपाल बडग़ुर्जर, सुरेश चंद्र,प्रवीण, जितेंद्र व जवाहर सिंह शामिल थे। धरने पर सर्व सम्मति से 31 जुलाई को  कैबिनेट  मन्त्री मूलचन्द शर्मा के  आफिस पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया । सर्व कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ने संबोधित किया और नौकरी से बर्खास्त कर्मियों को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज में एडजस्ट करने की मांग की।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव बलबीर बालगुहेर ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा तीसरी लहर में काम करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देने की बयानबाजी कर रही है और दुसरी तरफ 8 से 10 साल के अनुभव प्राप्त कर्मचारियों को नौकरी पर वापस नही लिया जा रहा है। जिला वित्त सचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने कहा कि आर्थिक संकट के चलते गोल्ड फिल्ड मेडिकल कॉलेज छायंसा के प्रबंधन ने कालेज को बंद कर दिया था। सरकार ने मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों को अन्य कालेज में स्थानांतरित कर दिया था। लेकिन कर्मचारियों को कही भी समायोजित नहीं किया गया। प्रबंधन ने करीब एक साल का वेतन नही दिया और ईपीएफ व ईएसआई की रकम भी नहीं जमा करवाई। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने गोल्ड फिल्ड मेडिकल कॉलेज छायंसा को सभी जिम्मेदारियों सहित टेक ओवर किया था। इसलिए छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर समायोजन की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया कि कालेज शुरू होते ही आपको एडजस्ट कर दिया जाएगा। लेकिन स्थानीय विधायक सहित किसी भी राजनेता व अधिकारियों ने कोई मदद नहीं की। छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मोटी रकम वसूल कर नए कर्मचारियों को भर्ती किया जा रहा है और स्थानीय विधायक व रोड़वेज मंत्री को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण मजबूर होकर बर्खास्त कर्मियों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने पर मजबूर होना पड़ा है।
धरने को अन्य के अलावा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष युद्धवीर सिंह खत्री, जिला प्रैस सचिव राजबेल देशवाल, खंड प्रधान बल्लू चिडालिया, श्रीनन्द ढकोलिया, जितेंद्र सिंह, दर्शन सोया आदि ने संबोधित किया।
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com