Connect with us

Faridabad NCR

नगर निगम कार्यालय के पास करोड़ो रूपये की बेशकीमती जमीन का घोटाला : चुन्नी लाल बांगा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 4 मार्च। समाजसेवी एवं आरटीआई कार्यकर्ता चुन्नीलाल बांगा ने बताया कि  फरीदाबाद डबुआ कालेानी-ए ब्लॉक वार्ड-10 नगर निगम कार्यालय के पास करोड़ो रूपये की सरकारी बेशकीमती जमीन पर शराब के ठेके व प्रोपर्टी डीलर राधिका की दुकान व अन्य कई दुकाने बनाकर लगभग वर्ष 2015 से कब्जा करके देशराज भूमाफिया के द्वारा बनाकर किराए पर दे रखी है। चुन्नी लाल बांगा ने बताया कि नगर निगम को गुमराह करके खसरा नंबर 15/7/1 अपनी रजिस्ब््री वाली जमीन को सरकारी जमीन पर अपनी मलकियत दशाई हुई है उस सराकारी जमीन वाली मार्र्किट के पीछे उसकी ाजिस्ट्री वाली जमीन लगभग 100 गज का खाली प्लाट है। हमने जब दिनांक 10.9.2018 को जनसूचना अधिकारी तहसीलदार बडखल फरीदाबाद द्वारा खसरा नंबर 4/2 के बारे में जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि ग्राम डबुआ में स्थित भूमि कीला नंबर 14/4/2(0-9) जिसका रकबा नंबर 9 मरले अर्थात 272 वर्ग गज का है वह सिर्फ शराब के ठेके का है तथा यह जमीन यूनियन आफ इंडिया की मलकियत है। श्री बांगा ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि भूमाफिया को कानून का कोई डर नहीं है। चुन्नी लाल बांगा ने  बताया कि इस भूमाफिया के खिलाफ 12.1.202ृ1 व 15.1-2021 को एक पत्र नगर निगम फरीदाबाद,उपायुक्त सेक्टर-12,संयुक्त आयुक्त आबकारी एवं कराधान भवन फरीदाबाद सेक्टर-12, तहसीलदार सेल्स सेक्टर-12 फरीदाबाद,मिीनस्ट्री आफ हाऊसिंग एवं अर्बन अफेयर्स गर्वमैंट ऑफ इंडिया नई दिल्ली,आयुक्त महोदय आबकारी एवं कराधान भवन पंचकुला को दिया था। लेकिन आज तक इन विभागों की तरफ से भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की है। चुन्नी लाल बांगा ने बताया कि अब जन सूचना अधिकार-2005 के अनुसार उन्होनें इन विभागों से जानकारी मांंगी है कि उस पत्र पर क्या  कार्यवाही की यदि नहीं की तो इसका कारण बताया जाए और आगे कार्यवाही कब की जाएगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com