Connect with us

Faridabad NCR

सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान सेक्टर 8 में दाखिले का शैड्यूल जारी

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग की और से सत्र 2023-24 के लिए सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थान सेक्टर 8 में दाखिले के लिए शैड्यूल जारी कर दिया गया है। प्रधानाचार्या मीनू वर्मा ने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई रखी गई है। लेटरल एंट्री के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई है। डिप्लोमा इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं व सीधे सेकंड ईयर (लेटरल एंट्री) के लिए 12वीं नॉन मेडिकल या आईटीआई दोनों स्तरों पर प्रवेश बिना टेस्ट के 10वीं या 12वीं पास प्राप्त अंकों के आधार पर ही रहेगा। मेरिट रैंक परिणाम 24 जुलाई को घोषित किये जायेंगे। lateral entry के परिणाम 27 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग की ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू होगी। अधिक जानकारी वेबसाइट www.techadmissionshry.gov.in पर उपलब्ध है। कॉलेज में 07 विषयों पर कोर्सेज कराए जाते हैं जैसे डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर, डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग, डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग। इस संस्थान में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध है जैसे लड़कियों के लिए कोई ट्यूशन फीस नहीं है, प्रवेश के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं, प्रगति छात्रवृत्ति का प्रावधान जिसमें ₹50000 की राशि प्रति वर्ष छात्राओं को दी जाती है, अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एवं क्लास टॉपर के लिए भी स्कॉलरशिप का प्रावधान, छात्रावास एवं कैंटीन उपलब्ध, ट्रांसपोर्ट सुविधा, सभी सरकारी छात्रवृत्ति सुविधा, पासपोर्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस की फ्री सुविधा, फ्री जापानी भाषा कोर्स आदि। संस्थान का 100% केंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड भी है जिसमें अनेक छात्राओं को भारत के विभिन्न नामीग्रामी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं जैसे योकोहमा, एस्कॉर्ट, वर्लपूल, मेट्रो हॉस्पिटल, मारुति सुजुकी, क्यूआरजी हॉस्पिटल, हैवेल्स, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा टेक, डाइकिन ,डेल्टन केबल आदि।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com