Connect with us

Hindutan ab tak special

शैलेष गिरी एवं उषा मिश्रा को ‘फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड’ सम्मान

Published

on

Spread the love
New Delhi Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पड़पड़गंज स्थित जेपी होटल में  फेस ग्रुप की ओर से आयोजित संस्था के 20वें वार्षिक सम्मान कार्यक्रम में उत्तर भारत की नंबर वन पीआर कंपनी इफेक्टिव कम्युनिकेशन के संस्थापक—संचालक शैलेष गिरी को ‘फेस राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2021’, जबकि इफेक्टिव कम्युनिकेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर उषा मिश्रा को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इन्हें यह अवार्ड दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास गोयल के हाथों प्रदान किया गया। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश आरटीआई के पूर्व कमिश्नर हाफिज उस्मान ने की। उल्लेखनीय है कि फेस ग्रुप के इस अवार्ड कार्यक्रम में 20 राज्यों के उन चुनिंदा 46 लोगों  को सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भी अपने—अपने क्षेत्रों, मसलन— समाज सेवा, फिल्म जगत, स्वास्थ्य, शिक्षा, कला, साहित्य, मीडिया, स्पोट्र्स, एडमिनिस्ट्रेशन आदि में जनता की सेवा की।
फ़ेस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. मुश्ताक़ अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान,विधायक एसके बग्गा एडवोकेट, पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, सर्वोकॉन के सीएमडी हाजी कमरुद्दीन सिद्दीकी, दिल्ली स्टेट मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इमरान अंसारी, तहजीब चैनल के मुख्य संपादक मारूफ रज़ा, फिल्म प्रोड्यूसर नीरज गुप्ता, डीडीए विजिलेंस के डिप्टी डायरेक्टर नियम पाल सिंह, केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष कलीम खान, इंडिया एक्सक्यूजिट ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडर रजनी सुब्बा, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय को—ऑर्डिनेटर हाजी ताजुद्दीन अंसारी आदि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम भी पेश किए गए, शायर अना देहलवी एवं जूनियर लता मंगेशकर अलविना कुरेशी  की प्रस्तुति मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com