Connect with us

Faridabad NCR

एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ इंडिया ने अपने 61वें वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव के भव्य समापन का आयोजन किया

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ इंडिया ने अपने वार्षिक प्रमुख उत्सव, तरंग 2k25 का आयोजन किया। बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का यह जीवंत प्रदर्शन हर वर्ष विश्व बाल दिवस के आसपास मनाया जाता है। तरंग 2k25 में देशभर के एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ से आए बच्चों और युवाओं ने संगीत, नृत्य, कला और प्रदर्शन के माध्यम से अपनी उपलब्धियों का जश्न मनाया।
वर्षों पहले कला प्रतिभा को प्रदर्शित करने के एक मंच के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन आज एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है, जो सहभागिता, टीमवर्क और समग्र विकास को प्रोत्साहित करता है। बच्चे कई महीनों तक क्षेत्रीय और जोनल स्तर पर तैयारी करते हैं और फिर राष्ट्रीय ग्रैंड फिनाले में अपने-अपने जोन का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इस वर्ष के राष्ट्रीय समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके बाद ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शपथ और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सुन्दर रूप से नृत्यित गणेश वंदना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जोनल विजेताओं द्वारा एकल तथा समूह नृत्य, संगीत प्रस्तुतियाँ और केयर लीवर्स द्वारा भावपूर्ण अनुभव-साझा जैसे कई ऊर्जावान कार्यक्रम शामिल थे। केयर लीवर्स वे युवा वयस्क हैं, जिन्होंने कभी एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ इंडिया की देखभाल में अपना बचपन बिताया और आज स्वतंत्र एवं आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं।
एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ इंडिया के सीईओ, श्री सुमंत कर ने कहा,“तरंग हमारे बच्चों के आत्मविश्वास, दृढ़ता और उनकी व्यक्तित्व की पहचान का प्रतिबिंब है। हर प्रस्तुति अवसर और पोषण देने वाली देखभाल की शक्ति को दर्शाती है। हमारा मानना है कि हर बच्चे को केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि स्वयं को अभिव्यक्त करने, सपने देखने और चमकने के लिए एक मंच मिलना चाहिए। तरंग के माध्यम से हम इसी सशक्तिकरण और आनंद की भावना को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं। वर्षों में तरंग ऐसा मंच बन गया है जहां बच्चे अपनी पहचान व्यक्त करते हैं, अपनी क्षमताओं को खोजते हैं और टीमवर्क तथा अपनत्व के मूल्यों का उत्सव मनाते हैं। महामारी के दौरान भी एसओएस इंडिया ने ई-तरंग के माध्यम से इस पहल की भावना को जीवित रखा, जिससे बच्चे जुड़े रहे, रचनात्मक बने रहे और खुशहाल रहे।”
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण, धन्यवाद ज्ञापन और सांकेतिक भाषा में राष्ट्रीय गान की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ हुआ, जो समावेशिता, एकता और हर बच्चे की आवाज़ की साझा शक्ति का प्रतीक था।
एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ इंडिया के बारे में
1964 में स्थापित, एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ इंडिया उन बच्चों को—जिनके पास अभिभावकीय देखभाल नहीं है या उसे खोने का जोखिम है—गुणवत्तापूर्ण देखभाल सेवाओं की एक संपूर्ण श्रृंखला प्रदान करता है, जो केवल चाइल्डकेयर से आगे बढ़कर समग्र बाल विकास सुनिश्चित करती है। हमारी अनुकूलित देखभाल पहलों में फैमिली लाइक केयर, फैमिली स्ट्रेंथनिंग, किन्नशिप केयर, शॉर्ट स्टे होम्स, फोस्टर केयर, यूथ स्किलिंग, इमरजेंसी चाइल्डकेयर, और स्पेशल नीड्स चाइल्डकेयर शामिल हैं, जिनका उद्देश्य जीवन परिवर्तन और बच्चों को आत्मनिर्भर एवं समाज के योगदानकर्ता नागरिक बनाना है।
संगठन समुदायों में कमजोर परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है, जिससे वे बच्चों के लिए सुरक्षित और पोषणकारी वातावरण बना सकें। आज, 22 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित 32 एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ में 440 से अधिक फैमिली होम्स में 6,500 से अधिक बच्चे रहते हैं। इन्हें एसओएस माताओं और आंट्स द्वारा स्नेहपूर्वक पाला-पोसा जाता है। भारत के सबसे व्यापक स्वयं-कार्यान्वित चाइल्डकेयर एनजीओ के रूप में, एसओएस चिल्ड्रन्स विलेजेज़ इंडिया हर वर्ष 65,000 से अधिक बच्चों को सशक्त करता है और 83,000 से अधिक जीवनों पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com