Connect with us

Faridabad NCR

महिलाओं का समाज को दशा और दिशा देने में विशेष योगदान : राजकुमार मक्कड़

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 08 मार्च। हरियाणा सरकार दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि समाज में महिलाएं दिशा दिशा और दशा सुधारने का काम करती है। महिलाओं के बिना संपन्न समाज संभव नहीं। महिलाओं ने पुरुषों का हर युग में कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया।

उन्होंने कहा कि आज समाज में दिव्यांगजन उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। दिव्यांग जनों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार ने उनके लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर उसे क्रियान्वित किया है।  हरियाणा सरकार दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ आज मंगलवार को एनआईटी वन में राष्ट्रीय महिला दिवस पर विजिबल पीपल एनजीओ द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर महिलाओं को संबोधित कर रहे थे।दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर महिलाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे एक दिव्यांगजन को गोद ले कर उसे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।

दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने स्थानीय सर्किट हाउस/ रेस्ट हाउस सेक्टर-16 में प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजन के जीवन को सुखमय बनाने के लिए सरकार द्वारा दी गई समग्र शिक्षा अभियान के तहत फ्री में शिक्षा दी जा रही है और साथ ही ₹1950 प्रति माह सहायता राशि की सरकार द्वारा दी जा रही है। इसके अलावा कॉलेज शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को ढाई लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। राजकुमार मक्कड़ ने आगे बताया कि दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग भी निशुल्क में मुहैया करवाए जाते है। प्रदेश में सरकार ने 188603 दिव्यांगजनों को ढाई हजार रुपये प्रति माह पैंशन दे रही है।जिला फरीदाबाद में 6465 लोगों को पेंशन दी जा रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा शिक्षण संस्थाओं और कॉलेजों में वीटा बूथ चलाने के लिए दिव्यांग जनों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन के लिए ₹500 रूपये की फीस ली जाएगी और धरोहर राशि बैकों द्वारा दिलवाई जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा में सरकारी नौकरियों में भी दिव्यांगजनों को तीन प्रतिशत आरक्षण दिया जा एगा। हाल ही में दिव्यांगजन एमबीबीएस चिकित्सकों सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया।उन्होंने आगे बताया कि दिव्यांगजन के लिए प्रदेश भर में रिटेल स्टोर खोले जाएंगे और उन में दिव्यांग जनों को आरक्षण दिया जाएगा। सरकार द्वारा रिटेल स्टोरों में 15000 रुपये से कम आमदनी होती है तो अनुदान राशि भी दी जाएगी। हरियाणा के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने आगे बताया कि प्रदेश में सरकारी नौकरी में दिव्यांगजनों को 3 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।  आगामी  30 मार्च का पदों की पूरी जानकारी एचएसएससी और एचपीएससी को भेज दी जाएगी। दिव्यांग जनों को नौकरियों में प्रमोशन दिलवाया जाएगा।उन्होंने आगे बताया कि सुगमन्य योजना के तहत सभी सरकारी और गैर सरकारी सार्वजनिक स्थलों  पर दिव्यांग जनों के लिए रैम्प, लिफ्ट और रिक्शा भी रखने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसा नहीं पाए जाते तो उनके खिलाफ धारा 89 के तहत फाइन ₹10000 रुपये की धनराशि फाइन का प्रावधान है और दूसरी बार ₹50000 से ₹500000 रुपये तक फाइन किया जा सकता है। दिव्यांग जनों के लिए निशुल्क में कानूनी सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती है। दिव्यांग जनों के कोर्ट केसों को ऑनलाइन सुनवाई करने का भी प्रावधान किया गया है। राजकुमार मक्कड़ ने आगे बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर स्वावलंबन पोर्टल पर दिव्यांगजन सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए दिव्यांग जनों को अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा और उनको फोन पर चिकित्सक बताएंगे कि इस दिन की समय आप आकर अपना दिव्यांग जनों यूडीआई कार्ड बनवा ले।

तत्पश्चात हरियाणा दिव्यांगजन आयुक्त आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने लघु सचिवालय में जिला के अधिकारियों को दिव्यांग जनों की सुविधाओं के क्रियान्वयन बारे भी दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशीला देवी, रेड क्रॉस की सचिव विकास कुमार,रेड क्रॉस के ब्लड कोऑर्डिनेटर विमल खण्डेलवाल,सरदार प्रितपाल सिंह,इंद्रपाल सिंह,ममता सोनी सरदार जोगा सिंह सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com