Faridabad NCR
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला छह दिवसीय लघु चित्रकला कार्यशाला का हुआ समापन
![](https://hindustanabtak.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-14-at-16.48.14.jpeg)
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 14 फरवरी। सूरजकुंड मेला परिसर में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग तथा पर्यटन निगम के संयुक्त तत्वावधान में गत छह दिनों से आयोजित की जा रही लघु चित्रकला कार्यशाला का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह में पर्यटन निगम के महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने बतौर मुख्य अतिथि पधारकर चित्रकलाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सभी आर्टिस्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पर्यटन निगम के महाप्रबंधक आशुतोष राजन ने संबोधित करते हुए कहा कि सूचना जनसंपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के महानिदेशक के.एम. पांडूरंग के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया के निर्देशन में सूरजकुंड मेला में इस लघु चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया। चित्रकारों द्वारा राधा-कृष्ण की थीम पर आयोजित कार्यशाला में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में 27 चित्रकारों ने भाग लेकर 35 पेंटिग तैयार की। इस दौरान कलाकारों ने लघु चित्रकला की बारीकियों को भी सीखा। यह कार्यशाला भविष्य में चित्रकारों के लिए काफी कारगर साबित होगी। इस कार्यशाला का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा की आर्ट एंड कल्चरल अधिकारी (पेंटिंग) रेणु हुड्डा के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत आईएएस वीएस कुंडू, पर्यटन निगम के अधिकारी हरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।