Faridabad NCR
जे.सी. बोस विश्वविद्यालय की टीम “कैफीन ओवरफ्लो” ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2025 में प्रथम पुरस्कार जीता
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj :10 दिसंबर। जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की टीम “कैफीन ओवरफ्लो” ने इतिहास रचते हुए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 2025 के ग्रैंड फिनाले में सॉफ्टवेयर एडिशन का प्रथम पुरस्कार जीता, जो आईआईटी धनबाद में आयोजित किया गया था। यह पहली बार है जब विश्वविद्यालय की किसी टीम ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित नवाचार प्रतियोगिता में शीर्ष सम्मान हासिल किया है। विजेता टीम को एक लाख 50 हज़ार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है।
विजेता टीम के सदस्यों में संजीवन कुमार (टीम लीडर), इशानवी रीत, सृष्टि राठी, आरज़ू, तुषार भड़ाना तथा प्रमोद कुमार शामिल रहे। टीम ने स्मार्ट एजुकेशन थीम के अंतर्गत “स्मार्ट क्लासरूम एंड टाइमटेबल शेड्यूलर” समस्या के लिए एक नवाचारी समाधान विकसित किया। देश भर की शीर्ष टीमों के बीच उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन सराहनीय रहा।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि टीम ‘कैफीन ओवरफ्लो’ द्वारा एसआईएच 2025 ग्रैंड फिनाले में प्रथम पुरस्कार जीतना हमारे छात्रों एवं फैकल्टी के नवाचारी भावना और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। यह विश्वविद्यालय के नवाचार में उत्कृष्टता का एक नया अध्याय है, जिसका राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होगा। मैं विजेता टीम, मेंटर्स तथा पूरे आईआईसी को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।
इससे पहले विश्वविद्यालय की दो टीमों “कैफीन ओवरफ्लो” तथा “ऑरा फार्मर्स” को राष्ट्रीय स्तर की आइडिया स्क्रीनिंग पास करने के बाद एसआईएच 2025 ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया था। चयनित टीमों की समीक्षा कुलगुरु द्वारा की गई थी तथा फिनाले से पहले उन्हें प्रोत्साहित किया गया था। फिनाले का आयोजन 8-9 दिसंबर 2025 को धनबाद (झारखंड) तथा अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित हुआ था।
दोनों टीमों का मार्गदर्शन संस्थान नवाचार परिषद (आईआईसी) की अध्यक्ष डॉ. रश्मि अग्रवाल तथा एसआईएच सिंगल पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट (एसपीओसी) डॉ. पायल गुलाटी ने किया। आंतरिक चयन आईआईसी 8.0 द्वारा आयोजित किए गए थे, जिसमें प्रारंभ में 35 टीमों ने राष्ट्रीय चुनौती में भाग लिया था।
