Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी क्राइम श्री मुकेश मल्होत्रा के द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी सेटी मलिक की टीम ने एक वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ नानू उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव बस्सी कसवा शेरगढ़ का तथा वर्तमान में फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी में किराए पर रहता है। आरोपी दिल्ली में सपा सेंटर में नौकरी करता है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से बदरपुर बॉर्डर से थाना कोतवाली के चोरी के मुकदमे में चोरी की स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आदतन चोरी करने का अपराधी है आरोपी पर पूर्व में चोरी के दो मुकदमे दर्ज हैं। जिनके लिए आरोपी जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।