Connect with us

Faridabad NCR

सरकार को जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए: बलजीत कौशिक

Published

on

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 8 दिसम्बर । गांव बड़ोली में चल रहे घर बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा पूर्व पार्षद वीरपाल गुर्जर के नेतृत्व में चल रहे धरना में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने मौके पर पहुंचकर पूरी कमेटी की तरफ से अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
जिला प्रशासन और सरकार को जन भावनाओं का सम्मान करते हुए बडोली गांव में तुरंत तोडफ़ोड़ की कार्रवाई रोक देनी चाहिए क्योंकि किसानों की जमीन है किस देश का अन्नदाता है। किसानों के साथ इस तरीका का बर्ताव नहीं किया जा सकता।
बलजीत कौशिक ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किए थे चाहे किसान हो, मजदूर हो, सबको घर मकान देने का काम किया था लेकिन आज बीजेपी की सरकार गरीबों को उजाडऩे का काम कर रही है।
उन्होंने धरने पर बैठे हुए किसानों को गांव वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि कांग्रेस उनकी लड़ाई सडक़ से लेकर विधानसभा तक लड़ेगी और पूरी कांग्रेस उनके साथ है, गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तभी से हर वर्ग पर जुल्म हो रहा है उनके अधिकारों का हनन हो रहा है कांग्रेस पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
इस अवसर पर चंद्रपाल सरपंच, जगबीर नागर सरपंच, पूर्व पार्षद वीरपाल गुर्जर, लेखराज पहलवा, अनिल शर्मा पूर्व पार्षद, वेद प्रकाश यादव, अशोक रावल, प्रवीण शर्मा, विकास फागना, जुबेर खान, विवेक प्रताप सिंह, सूरत चंदीला, विजेंद्र चंदीला आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com