Connect with us

Faridabad NCR

ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने वाले डाक्टर को सरकार तुरंत करें सस्पेंड : ललित नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव के सामुदायिक अस्पताल केंद्र में तैनात डा. अजय गोयल द्वारा वैक्सीनेशन व इलाज करवाने आने वाले ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार का मामला अब तूल पकड़ गया है। इस मामले में तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर उक्त डाक्टर का तुरंत यहां से तबादला किए जाने की मांग की है। शुक्रवार को सेक्टर-17 स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ललित नागर ने कहा कि उन्हें काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि सरकारी अस्पताल में तैनात डा. अजय गोयल अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले बुजुर्ग, महिलाओं व युवाओं से बदसलूकी करते है, उन्हें इस तरह दुत्कारते है, जैसे वह अस्पताल में इलाज नहीं बल्कि उनसे भीख मांगने आ रहे हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन्हें यहां लोगों की सेवा के लिए तैनात किया है न कि उनके साथ बदसलूकी करने के लिए। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी जब एक परिवार अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए आया तो डा. अजय गोयल ने उन्हें कमरे में घुसने पर दुत्कारा और इतना तक कह दिया अगर वह यहां से नहीं निकले तो उन्हें वह धक्के मारकर बाहर निकलवा देंगे। श्री नागर ने कहा कि डाक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है, लेकिन डा. गोयल के व्यवहार ने इस शब्दों को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है, जिस प्रकार का उनका व्यवहार है, ऐसे डाक्टर को हरियाणा सरकार तुरंत बर्खास्त करें या फिर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज उन्हें अंबाला में बुला लें क्योंकि तिगांव क्षेत्र की जनता के साथ बदसलूकी वह किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार लोगों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चला रही है और अस्पतालों में उन्हें निशुल्क वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है, जबकि दूसरी तरफ डा. अजय गोयल जैसे डाक्टर सरकार के इस प्रयास को पलीता लगाते हुए सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए है और वैक्सीन लगवाने आने वाले लोगों को यह कहकर भगा देते है कि यहां वैक्सीन नहीं आ रही। पूर्व विधायक नागर ने स्वास्थ्य मंत्री से गुजारिश करते हुए कहा कि वह इस आमजन की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए तुरंत इस डाक्टर का यहां से तबादला करें, अन्यथा जनता जनार्दन इसका स्वयं जवाब देगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com