Faridabad NCR
घर से चोरी के मामले में आरोपी महिला को अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने किया गिरफ्तार, सोने के 1 ट़ॉप्स, सोने की अगूँठी, सोने की ल़ॉन्ग बरामद
Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 30 नवम्बर। बता दे कि थाना सारन भावना सेतिया वासी जवाहर कालोनी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपने पति के ईलाज के लिए 19 अक्टूबर को अस्पताल में आई थी। जिनको अस्पताल में भर्ती करना पड गया। जिस दौरान अगले दिन पडोसी का फोन आया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। घर पर देखने पर पता चला की अलमारी से सोने 1 जोड़ी सोने टॉप्स, 2 सोने की अंगुठी, चैन तथा चांदी की एक जोड़ी पायजेय तथा, 4/5 चांदी के सिक्के और 30,000/- रूपये नकद चोरी हुए मिले। जिसके संबंध में थाना सारन में मामला दर्ज किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा टीम ने आरोपी महिला सुनिता वासी गाँव बिदुरती जिला सिवान बिहार हाल सजंय कॉलोनी सैक्टर 23 में रहने वाली महिला को तिगांव रोड आगरा कैनाल से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला से मौके पर सोने के 1 ट़ॉप्स, सोने की अगूँठी, सोने की ल़ॉन्ग बरामद किए है।
मामले में अपराध शाखा टीम ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया था। जिसमें गिरफ्तार आरोपी महिला के बेटे अनित उर्फ ओपो को 27 अक्टूबर को तथा हेमन्त को 29 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने मौके से चोरी किए गए पैसे खर्च कर दिए थे। दोनों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपी महिला को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।