Connect with us

Faridabad NCR

गदपुरी टोल पर धरना दे रहे लोगों पर युवक ने लहराया कट्टा, मचा हडक़म्प

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : पृथला-गदपुरी पर टोल शुरू होने को लेकर शुक्रवार को गदपुरी टोल हटाओ संघर्ष समिति के बैनर तले धरने पर बैठे पूर्व विधायक करण दलाल, पंडित टेकचंद शर्मा, रघुबीर तेवतिया सहित सैकड़ों महिला पुरुषों की मौजूदगी में एक युवक द्वारा कट्टा लहराने से हडक़म्प मच गया। हैरानी की बात तो यह है कि इस टोल के पास कई पुलिस की गाडिय़ां व पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे, इसके बावजूद युवक ने इतना दुस्साहस किया। इस धरना को लेकर धरने पर बैठे नेताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया और वह धरने से उठकर गदपुरी थाने पर पहुंचे और वहां धरने पर बैठ गए। बताया जाता है कि जो युवक कट्टा लहरा रहा था उसका नाम शाहनवाज है और टोल प्रबंधन द्वारा यह कदम जानबूझकर उठाया गया है। पूर्व विधायक करण दलाल, पंडित टेकचंद शर्मा, रघुबीर तेवतिया ने संयुक्त रूप से इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि वह इस तरह के औछे हथकंडे से धरने वाले नहीं है, यह आमजन से जुड़ा मुद्दा है इसलिए वह हर कीमत पर अपना धरना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह शर्मिंदगी करने वाली घटना है, अगर अभी यह हाल है तो टोल शुरू हो गया तो यहां गोलियां चलना भी कोई बड़ी बात नहीं होगी। इस घटना से आक्रोश होकर उपस्थित लोगों ने सर्व सम्मति से 22 मई रविवार सर्वदलीय खाप महापंचायत किए जाने निर्णय लिया। धरने पर बैठे लोगों ने पुलिस को चेताया कि अगर जल्द ही इस मामले में संलिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो महापंचायत कोई भी बड़ा निर्णय ले सकती है। आज धरने में संघर्ष समिति के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश शर्मा, संयोजक रतन सिंह सौरोत, तेवतिया पाल के प्रधान बिजेंद्र सिंह तेवतिया, डा तेजपाल शर्मा, जगन डागर, राकेश तंवर, डा विरेंद्र तेवतिया, रेनू चौहान, कुलदीप कौशिक, अधिवक्ता सुरेश तंवर, पूर्व सरपंच देवा तंवर, लक्ष्मन तंवर, दिनेश शर्मा, कर्ण सिंह रावत सरपंच, अनुज भाटी, सुरेंद्र वशिष्ठ बाबू बोहरे, डा मुकेश भाटी, बिजेंद्र आर्य सहित सैंकड़ों की संख्या में महिलाये व पुरूष शामिल थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com