Connect with us

Faridabad NCR

तिगांव निवासी गौरव अधाना बने संचार मंत्रालय में अधिकारी  

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव निवासी गौरव अधाना एसएससी सीजीएल प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होकर संचार मंत्रालय में अधिकारी बने हैं। उनकी इस कामयाबी पर परिजन एवं क्षेत्र में खुशी का माहौल है। गौरव के पिता भगवान सिंह अधाना भारतीय वायु सेना में वारंट ऑफिसर के पद पर गुजरात में तैनात हैं।
गौरव अधाना ने एसएससी सीजीएल यानि कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नए युवाओं को इस परीक्षा की ओर आकर्षित किया है। इस परीक्षा के जरिए अनेक मंत्रालयों के अधीन आने वाले विभागों के गु्रप बी व सी के विभिन्न पदों को भरा जाता है। तिगांव निवासी स्वर्गीय मास्टर चरण सिंह के पौत्र के सीजीएल में सफलता की खबर क्षेत्र में हाथों हाथ फैल गई और उनके परिजनों को बधाइयां मिलने लगीं। वैसे गौरव ने अपनी स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय से पूरी की थी जिसके बाद बीटेक की पढ़ाई के लिए वह बैंगलोर चले गए थे। जहां रहते हुए उन्होंने एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी और उसमें चयनित होकर अपने परिजनों एवं क्षेत्रवासियों को गर्व के क्षण प्रदान किए हैं। गौरव की छोटी बहन भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमएससी की पढ़ाई कर रही हैं। गौरव अधाना ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की परीक्षाओं में सम्मिलित होने से पहले अपने मन को पूरी तरह से तैयार करना चाहिए और संभावित हार को स्वीकार करके पुन: पुन: प्रयास करने चाहिए। इस प्रकार जो मेहनत और लगन के साथ जुटता है उसे सफलता अवश्य ही प्राप्त होती है।
तिगांव में रहने वाले उनके चाचा बिजेंद्र अधाना का कहना है कि गौरव को यह संस्कार अपने घर से मिले हैं। उनके दादाजी अध्यापक थे और पिता अभी वायु सेना में सेवारत् हैं। गौरव ने भी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए निजी क्षेत्र में न जाकर देशसेवा का विकल्प चुना। उन्हें बधाई देने वालों में मास्टर चंद्रपाल अधाना, बाबूराम अधाना, योगेश अधाना, जयवीर अधाना, जयप्रकाश अधाना, खेमबीर नंबरदार, मनजीत तंवर, दुष्यंत नागर आदि प्रमुख रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com