Connect with us

Faridabad NCR

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने किया कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों का दौरा

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 अगस्त। कोर्णाक ओ हराने के लिए टीकाकरण सबसे ज्यादा जरूरी है। भविष्य में संभावित किसी भी तीसरी लहर से अगर लड़ना है तो हम सभी को कोविड-19 टीकाकरण अवश्य करवाना होगा। यह विचार केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग, राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज ईएसआईडी-4, पीपीसी ईएसआईसी एनएच्-3 में कोविड- वैक्सीनेशन कैंप में आए उपस्थित लोगों को इस बारे जागरूक करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार कोविड-19 को लेकर विशेष तौर पर सजगता बरत रही है। जिस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है। इस संबंध में आमजन को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर निर्धारित समय के अंतराल में कोविड-19 कि दोनो डोज जरूर लगवा लें। उन्होंने कहा कि कॅरोना वैक्सीन लगवाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता के बढ़ जाने पर कोविड-19 के खतरे के प्रभाव कम किया जा सकता है। ऐसे में हम सब को यह समझना होगा कि कॅरोना की मार से बचने के लिये कॅरोना वैक्सीनेशन कितनी जरूरी है। उन्होंने आम जन से इस बारे अपील करते हुए कहा कि कॅरोना वैक्सिंग खुद भी लगवाने के लिए भी आगे आएं और आसपास के लोगों को भी इस बारे प्रेरित करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले में निरंतर कोविड के कैम्प तब तक लगवाते रहने को कहा जब तक की कॅरोना वैक्सीनेशन सभी को नहीं लग जाती। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनय गुप्ता ने केंद्रीय राज्य मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में सम्बंधित क्षेत्रों मे लोगों को कॅरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज समय रहते लगाई जा रही हैं, जल्द ही सभी लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवा दी जाएंगी।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com