Connect with us

Faridabad NCR

भारतीय संस्कारों को अपनाएंगे तभी बनेंगे विश्वगुरु : राजेश नागर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने कहा है कि हम अंग्रेजों के थोपे त्यौहारों को मनाने के लिए बाध्य नहीं हैं। सैकड़ों वर्षों के अंग्रेजी और मुगल शासनकाल में हम अपने तीज त्यौहारों और विज्ञान को भूल गए लेकिन अब मोदीराज में हमें भारत और भारतीयता का झंडा बुलंद करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि हम भारतीय संस्कारों को अपनाकर ही विश्वगुरु बन सकते हैं।

वह यहां तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले जगमाल एनक्लेव में हिन्दू जागरण मंच फरीदाबाद पूर्व द्वारा आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लोगों को हिन्दू नववर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं। श्री नागर ने कहा कि हम लोग अपनी हिन्दू संस्कृति को भूलते जा रहे हैं और अंग्रेजों का काफी लंबे समय तक राज होने के कारण अंग्रेजों द्वारा बनाए गए त्यौहारों और प्रथाओं को मना रहे हैं। हम एक जनवरी को नववर्ष मनाते हैं जबकि हमारा हिन्दू नव वर्ष जनवरी से शुरू न होकर चैत्र माह में प्रारंभ होता है। उन्होंने सभी से कहा कि वह अधिक से अधिक संख्या में हिन्दू सभ्यता के पर्वों को मनाएं और भारत एवं भारतीयता के प्रचार में अपना सहयोग दें। विधायक नागर ने कहा कि आज हमारे पास एक अवसर आया है जब केंद्र और राज्य में एक राष्ट्रवादी दल की सरकार है जिनका नेतृत्व पूर्णकालिक नेता कर रहे हैं।

श्री नागर ने कहा कि आपके क्षेत्र में विकास कार्यों में जल्द ही गति आएगी। कुछ कार्य जो बीच में रह गए थे और नए कार्य भी जल्द ही शुरू होंगे। इसके लिए हमारे सीएम मनोहर लाल ने 300 करोड़ रुपये देने की घोषणा तिगांव अनाज मंडी रैली में की थी। हमें उम्मीद है कि इस ग्रांट के तहत जल्द ही विकास कार्य प्रारंभ होंगे। जिसके बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र भी किसी से पीछे नहीं रहेगा। राजेश नागर ने कहा कि जिस प्रकार आप लोगों ने  मुझे दोनों चुनावों में खुलकर समर्थन दिया है, मैं भी आपके लिए वैसे ही दिल खोलकर विकास करूंगा।

इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का लोगों ने पगड़ी एवं फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर राकेश वशिष्ठ, अर्जुन सिंह, रामचन्द्र मिश्रा, अनिल कुमार दूबे, भूपेंद्र सिंह, कंचन मिश्रा, रविकान्त, योगेंद्र भारद्वाज, राजेंद्र सिंह, जुगल किशोर, सत्यपाल सिंह, बिरजू पंडित, दीपशिखा भारद्वाज आदि प्रमुख व्यक्ति मौजूद थे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com