एसीपी सराय एवं उनके स्टाफ ने लावारिस बुजुर्ग को उसके परिवार से मिलाया

0
1167
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 8 अप्रैल करीब 7:30 बजे एक बुजुर्ग लावारिस हालत में nh2 थाना सराय एरिया में घूमता हुआ मिला। बुजुर्गों का नाम पूछने पर उसने अपना नाम बुल्ले भाटी गांव खानपुर नजदीक कासना यूपी बतलाया। एसीपी सराय एवं उसके स्टाफ के द्वारा ग्राम प्रधान ग्राम खानपुर श्री मनोज कुमार से उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया।
एसीपी सराय ने बताया कि उनकी टीम ने मानवता का फर्ज निभाते हुए बुजुर्ग को उसके गांव के प्रधान मनोज के हवाले किया है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र करीब 70 से 75 साल है। एसीपी सराय ने बताया कि उनकी टीम ने बुजुर्ग की मदद कर सराहनीय कार्य किया है।