बल्लभगढ़ मोहना रोड पर सांसे मुहिम द्वारा लगाए गए 100 पौधे : जसवंत पवार

0
1952
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj :  साँसे संस्था द्वारा एक मुहिम (साँसे हो रही कम, आओ पौधे लगाए हम) के अंतर्गत प्रेम नगर, बल्लबगढ़ मोहना रोड पर पौधारोपण का कार्य किया गया
आज रविवार सुबह 7:00 बजे मोहना रोड बल्लबगढ़ सड़क के बीचो-बीच फुटपाथ पर सांसे मुहिम द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें पील्कन, नीम, जामुन, अमरूद, गुलमोहर के 100 पौधे लगाए गए पौधारोपण से पहले सांसे मुहिम के संयोजक जसवंत पवार का प्रेम नगर की युवा टीम के द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया
जसवंत पवार ने पौधारोपण के दौरान सभी युवा साथियों से कहा कि यहां पर जितने भी युवा साथी हैं अगर वह अपने जीवन में एक पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें व उसे वृक्ष बनाएं और अपने रिश्तेदार, दोस्त और भाई बंधु को भी एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित करें
पूर्व सचिव छात्र संघ दिल्ली विश्वविद्यालय भानु ठाकुर ने कहा कि हमने सोशल मीडिया के माध्यम से पौधारोपण के लिए सांसे मुहिम से संपर्क किया और और हमारे एक आह्वान पर ही जसवंत पवार ने 100 पौधे उपलब्ध करा दिया इससे पता लगता है कि सांसे मुहिम जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है और सांसे मुहिम के द्वारा जो भी हमने पौधे लगाए हैं हम शपथ लेते हैं कि हम इनकी देखभाल करेंगे और इनको वृक्ष बनाएंगे
इस मौक़े श्री होशियार सिंह, सुमित पांचाल, रामबीर शर्मा, नागेश, मुकेश, भानु ठाकुर पूर्व सचिव छात्र संघ दिल्ली विश्वविद्यालय, धीरज, विजय रावत, दलिप, लक्ष्मण तोमर, दीपक, सचिन, उमेश, दर्शन, यशु, सचिन, गौरव, कपिल मौजूद रहे