राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में रक्तदान तथा अनीमिया चैकअप कैम्प का आयोजन

0
138

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय महाविद्यालय फ़रीदाबाद में प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर के निर्देशन में लोक उत्थान क्लब, रैड क्रॉस सोसायटी तथा युथ रैड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यूथ रैड क्रॉस सोसायटी के प्रभारी श्री अंकित कौशिक के एन.एस.एस वोलंटियर्स नें रक्तदान शिविर में भरपूर सहयोग दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह, IAS, उपायुक्त फ़रीदाबाद रहे। प्राचार्या डॉ. रुचिरा खुल्लर ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि मानव कल्याण के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए हमारा रक्त अगर किसी की जिन्दगी को बचा सकता है तो उससे बडा पुण्य का काम कोई और नहीं हो सकता। इस कैम्प में लगभग 100 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। महाविद्यालय के श्री विमल प्रकाश, डॉ. शशि कुमार, डॉ. हरवंश चौधरी, डॉ. सुमन जून तथा श्री विशाल सिंह ने भी रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. चारू मिड्डा ने विवेकानन्द शाखा के सहयोग से 200 से अधिक छात्राओं की अनिमिया की जॉच करवाई। इस कार्यक्रम में डॉ. सबीना सिंह, डॉ. अंशु नय्यर, डॉ. एस.के.यादव, डॉ. कमल गोयल तथा डॉ. राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।