Connect with us

Faridabad NCR

दृढ़ निश्चय सफलता का मूल मंत्र : कृष्ण पाल गुर्जर

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : 04 दिसंबर। भारत सरकार के भारी उद्योग और ऊर्जा विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दृढ़ निश्चय सफलता का मूल मंत्र है। खिलाड़ियों का अपना दृढ निश्चय तय होता है और खिलाङी अपना निश्चय के अनुसार ही लक्ष्य पूरा करके देश, प्रदेश, जिला व परिवार का नाम रोशन करेंगे।

केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ- 2023 के  शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि फरीदाबाद की धरती पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों का फरीदाबाद वासियों की तरफ से तहे दिल से स्वागत करता हूं। केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर खेल परिसर सेक्टर-12 में  ज़िला फरीदाबाद में राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ आज सोमवार से शुरू कर उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सम्बोधित कर रहे थे। शुभारंभ समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने शिरकत की। राज्य स्तरीय  खेल महाकुंभ  शुभारंभ  उद्घाटन कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में शुरू हुआ।

चौ. कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि दृढ़ निश्चय सफलता का मूल मंत्र है। खिलाड़ियों का अपना दृढ निश्चय तय होता है और अपना निश्चय के अनुसार ही लक्ष्य पूरा करके देश, प्रदेश, जिला व परिवार का नाम रोशन कर रहे हैं।  केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री के कृष्ण पाल गुर्जर ने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ- 2023 शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि फरीदाबाद की धरती पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों का फरीदाबाद वासियों की तरफ से तहे दिल से स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि हरियाणा खिलाड़ियों की खान है। देश में जितने भी ओलंपिक, एशियन, वर्ल्ड कप के खेल हुए हैं उनमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने विश्व में अलग पहचान बनाई है। खेलों  भारत देश के वन थर्ड मेडल हरियाणा के खिलाड़ी लेकर आते हैं। इसका श्रेय हरियाणा सरकार की बेहतरीन खेल नीति पर जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बनाई गई हरियाणा खेल नीति की बदौलत से ही विभिन्न खेलों में हरियाणा के खिलाङी, गोल्ड, ब्रांच और सिल्वर मेडल लेकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आगामी जनवरी माह में जिला फरीदाबाद में राष्ट्रीय स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जहां उसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसकी घोषणा भी केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज खेल महाकुंभ के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को  लोगों को संबोधित करते हुए की।

डीसी विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से खिलाड़ियों के मान सम्मान, रहने, खाने पीने की पूरी व्यवस्था की जिम्मेवारी अधिकारियो को दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला फरीदाबाद में हरियाणा खेल महाकुंभ-2023 की तर्ज पर प्रत्येक वर्ष सांसद खेल महाकुंभ कभी आयोजन करवाया जा रहा है। डीसी विक्रम ने कहा कि खेल में आगे बढ़ाने की भावना हमेशा बनी रहती है। खिलाड़ी खेल में कभी हार नहीं बल्कि उसे सीखने का मौका मिलता है। एसडीएम परमजीत चहल ने मुख्य अतिथियों का खेल महाकुंभ- 2023 में पहुंचने पर तहे दिल से स्वागत किया। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी- 5 की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर स्वागत किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कपल गुर्जर ने ध्वजारोहण कर खिलाड़ियों का मार्च पास्ट की सलामी भी ली।

बता दें कि फरीदाबाद में यह राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ छह दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। खेल महाकुंभ में फरीदाबाद जिला को एथलेटिक्स, फेंसिंग, तलवार बाजी व शूटिंग की स्पर्धाए आयोजित की जाएगी। वहीं  खेल व अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतियोगिता की तैयारियों में कोई कमी न रखें। इसके साथ ही सभी बच्चों के ठहरने, खाने व यातायात की सुविधा को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स के 1200 खिलाड़ी, फेंसिंग के 500 और शूटिंग के 250 खिलाड़ी फरीदाबाद में शामिल हुए हैं । पुलिस व महिला खिलाड़ियों को ठहराने के लिए 12 अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गई है। जहां शौचालयों, कमरों, पेयजल व सुरक्षा की बेहतरीन व्यवस्था है। पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गयी है। जिला खाद्य एवं औषधी प्रशासक को खान पान की गुणवत्ता चैक करने के लिए भी निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही शिक्षा विभाग को खिलाड़ियों के ठहराव, मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम व रंगोली इत्यादि की जिम्मेदारी दी गयी थी। है। प्रत्येक बच्चे को सुविधा दी जाएगी और प्रत्येक बुनियादी सुविधाओं को ध्यान भी रखा जाएगा। सीएमओ को पर्याप्त एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गया हैं जिसमें दवाएं व चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ-2023 में लड़को की 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान तुषार (रेवाड़ी ), द्वितीय स्थान अनिल (महेंद्रगढ़) और तृत्य स्थान नवदीप (जींद) ने प्राप्त किया। वहीं

लड़कियों की 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान मीना (भिवानी),  द्वितीय स्थान छोटी (हिसार) और तृत्य स्थान हनी मलिक (फरीदाबाद) ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर विधायक फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, जिला परिषद के अध्यक्ष विजय सिंह लोहिया, अर्जुन अवार्ड खेल रत्न भीम सिंह, सरकार तलवार, खेल उपनिदेशक गिरिराज सिंह, जिला खेल अधिकारी देवेंद्र गुलिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com