Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबेडकर चौक स्थित में रक्त जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे लगभग दो सौ छात्राओं के हीमोग्लोबिन की जांच की गई।
कैंसर जागरूकता अभियान के तहत डा. सुदर्शन गुप्ता ने छात्राओं को CPR पर ट्रेनिंग दी । डा. कामना बक्शी ने छात्राओं से बच्चे दानी के कैंसर के कारण और बचाव पर चर्चा की। डा किरण चांदना ने छाती के कैंसर पर, डा. मनीषा और डा सुनीता तिवारी ने न्यूट्रीशन और डा अनु गुलियानी ने आंखों को स्वस्थ रखने पर व्याख्यान दिया।
इस अवसर पर आप पार्टी के ज़िला अध्यक्ष हरेंद्र भाटी मुख्य अतिथि रहे और सुनील मंगला, दिनेश मंगला, तरुण जिंदल, देवराज गौर आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय की ओर से देवदत्त शर्मा, हसला प्रधान संदीप, प्रिंसिपल सोनिया बामल ने भी अपने विचार रखे।