Connect with us

Faridabad NCR

मंत्रियों व विधायकों ने आईएमटी के उद्योगपतियों संग मनाई होली

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 21 मार्च। मंत्रियों व विधायकों ने उद्योगपतियों संग होली मिलन समारोह मनाया। आईएमटी इंडस्ट्रीज एसो. फरीदाबाद द्वारा होली मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पृथला के विधायक व हरियाणा सरकार में चेयरमैन नयनपाल रावत, तिगांव के विधायक राजेश नागर व संस्था के पैटर्न व एफआईए के पूर्व प्रधान सजन कुमार जैन मौजूद रहे। इस मौके पर बृज कलाकारों ने मयूर नृत्य सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर एसो. के चेयरमैन पीजेएस सरना, प्रधान प्रमोद राणा, प्रवीन पाराशर, महेंद्र अरोड़ा , राजेश महेंदु्र , वीपी दलाल व अमित जुनेजा, देवेंद्र गोयल, मनोज आहुजा सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर एसो. के प्रधान प्रमोद राणा ने मंत्रियों व विधायकों के समक्ष उद्योगों की पीड़ा रखते हुए कहा कि सरकार द्वारा नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण के कानून से उद्योगपति काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि जब उद्योगपति को स्किल्ड लेबर ही नहीं मिलेगी तो वे किस प्रकार अपना उत्पाद बना पाएगा। उन्होंने मंत्रियों से अपील की कि वे उद्योगपतियों की इस पीड़ा को समझें। इस पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि वे सरकार उद्योगपतियों के साथ है तथा भाजपा के शासन में उद्योगपतियों को किसी भी प्रकार के डर के साये में काम करने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के समय में लोगों को अब पुन: सावधानी बरतने की जरूरत है और लोग कोरोना नियमों का पालन करते हुए होली का त्यौहार मनाएं। साथ ही उन्होंने उद्योगपतियों को भी होली की शुभकामनाएं दीं। वहीं पृथला के विधायक व हरियाणा सरकार में चेयरमैन नयनपाल रावत ने कहा कि नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून जब लागू होगा तो उसमें जो भी खामियां आएंगी सरकार उन्हें दूर करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपति का मन बहुत बड़ा होता है। वह रोजगार भी देता है और कोरोना के समय में उद्योगपतियों ने समाजिक संस्थाओं की तरह समाज के लिए काम किया जोकि सराहनीय है। वहीं विधायक राजेश नागर ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है इसलिए लोग होलिका दहन के साथ सभी मतभेदों का दहन कर आपसी भाईचारे को बढ़ावा दें। उन्होंने आईएमटी के उद्योगपतियों द्वारा किए गए आयोजन की भी उन्हें बधाई दी। इस मौके पर आईएमटी में पहली फैक्ट्री शुरु करने पर प्रथम कंपनी संचालक के तौर पर महेंद्रा प्रोडक्ट के एमडी महेंद्र अरोड़ा को सम्मानित किया गया। वहीं युवा उद्योगपति के रूप में ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के रितेश गुंबर, फिडलिस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड के शशांक गुप्ता, प्रीडिएंट पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड के उदय मेहता तथा महिला उद्योगपति के रूप में श्रीमती रश्मि सिंह, फाउंडर एंड डायरेक्टर कोनेक बल्क सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट , नरेंद्र कौर, टाइम गारमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, सुश्री ज्योत्सना काला, जेवी माइक्रोनिक्स तथा कोविड में बेहतर सेवा के लिए राजेश शर्मा , सुपरटेक कंपनी तथा पर्यावरण संरक्षण  के लिए मयंक गोयल शॉर्प कोटिंग प्राइवेट लिमिटेड को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एफआईए के प्रधान बीआर भाटिया, योगेश गुप्ता, आईएमएसएमईऑफ इंडिया के अध्यक्ष राजीव चावला, लघु उद्योग भारती से अरुण बजाज, एमएएफ से अजय जुनेजा, सुनील गुलाटी, अमृत कोचर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मंत्रियों व विधायकों ने लोगों के साथ जमकरर फूलों की होली खेली।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com