Connect with us

Faridabad NCR

पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सारोकार के कार्यों से भी जुड़ें विद्यार्थी : उपायुक्त यशपाल

Published

on

Spread the love

Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : 09 फरवरी। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक सारोकार से जुड़े कार्यों में भी अपना योगदान देना चाहिए। इससे उनमें पढ़ाई के साथ-साथ समाजसेवा की भावना भी पैदा होगी। उपायुक्त यशपाल मंगलवार को पंडि़त जवाहर लाल नेहरू राजकीय कालेज सेक्टर-16 में भारत विकास परिषद (माधव शाखा) द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि हम आज भी कोरोना की विभिषिका से निकले नहीं हैं और आज भी हमें ज्यादा मात्रा में रक्त की आवश्यकता है। ऐसे में भारत विकास परिषद और कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बेहतरीन कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और आज कॉलेज के विद्यार्थियों, स्टाफ व अन्य लोगों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का जीवन सिर्फ कॉलेज की चारदीवारी तक ही सीमित नहीं है बल्कि उन्हें इसके बाहर निकलकर भी सेवा के कार्यों में आगे आना होगा। युवाओं में समाजसेवा की भावना व आगे बढक़र जरूरतमंदों की सेवा ही आने वाले समय में हमारे देश को आगे लेकर जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त ने रक्तदान शिविर का रिबन काटकर उद्घाटन किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम में सौ यूनिट से ज्यादा रक्तदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य गजराज सिंह यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर कालेज के प्राचार्य डॉ. एम.के. गुप्ता, डॉ. नरेंद्र उपप्राचार्य, डॉ. राकेश पाठक कॉलेज रेडक्रास प्रभारी, एनसीसी इंचार्ज डॉ. राजेंद्र, विश्व भारती से डॉ. मनीष, भारत विकास परिषद से शाखा अध्यक्ष निधि जैन, कार्यक्रम संयोजक अमित मित्तल, सह सचिव नरेंद्र बंसल, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, श्रुति, आशा सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त यशपाल ने एनसीसी कैंप का निरीक्षण भी किया।

Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com