आपसी-झगडे में देसी पिस्तौल से हवाई फायर करने वाले आरोपी को पुलिस चौकी अग्रसेन की टीम ने किया गिरफ्तार आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद

0
101

Faridabad Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : डीसीपी बल्लबगढ़ श्री राजेश दुग्गल के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर बल्लबगढ प्रबंधक इंस्पेक्टर सतीश की टीम पुलिस चौकी अग्रसेन ने अवैध हथियार से हवाई फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की गिरफ्तार आरोपी का नाम अमित(38) है। आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का तथा वर्तमान में बल्लबगढ़ के सेक्टर-2 का रहने वाला है। आरोपी सरकारी शराब के ठेके उत्तर प्रदेश में लेता था जिसने अब कि बार मई में फरीदाबाद में भी शराब का ठेका लिया था। आरोपी आर्य नगर बल्लबगढ़ में किसी प्रोग्राम में गया था। प्रोग्राम में आरोपी की शिकायकर्ता से किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई थी।आरोपी ने प्रोग्राम से बाहर आकर मोहना रोड पर शिकायकर्ता को डराने की नियत से हवाई फायर कर दिया था। शिकायकर्ता की शिकायत पर पुलिस चौकी अग्रसेन के द्वारा थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। आरोपी को पुलिस टीम ने वॉर्ड प्रहरी की मदद से रेड कर बल्लबगढ मेन मार्किट से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। आरोपी ने देसी पिस्तौल को मेरठ में किसी व्यक्ति से 2500/-रु में शराब के ठेके पर हवा बाजी के लिए खरीदा था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।