श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में दिखे मेंहदी के अनोखे रंग

0
79

Palwal Hindustanabtak.com/Dinesh Bhardwaj : श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों और छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस दौरान मेंहदी के माध्यम से विभिन्न तरह की आकृतियां सजाई गई।

श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस मौके पर महिला शिक्षकों और छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारे पर्व में मेंहदी का विशेष महत्व है। यह सौभाग्य से जुड़ी हुई है। प्रोफेसर ज्योति राणा ने सभी को त्योहारों की शुभकामनाएं दी।