Connect with us

Faridabad NCR

करोड़ों की ग्रांट से पृथला क्षेत्र में होंगे अभूतपूर्व विकास कार्य : नयनपाल रावत

Published

on

Spread the love
Faridabad Hindustan ab tak/Dinesh Bhardwaj : हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं पृथला क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दी गई करोड़ों रूपए की ग्रांट से पृथला क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की किसान समृद्ध योजना के तहत जहां गांवों में बारातघर, सामुदायिक केंद्र, श्मशान घाट, टूटे हुए रास्ते, टूटी हुई सडक़ें चाहे वह पीडब्ल्यूडी विभाग की है या फिर पंचायत की हो, सभी को जल्द नए सिरे से बनवाया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का एस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा ताकि लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निजात हो सके और विकास कार्य भी बेहतर तरीके से सम्पन्न हो सके। विधायक नयनपाल रावत ने रविवार को सेक्टर-15ए स्थित निवास पर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सरपंचों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक नयनपाल रावत ने गांवों के सरपंचों से क्षेत्र के विकास पर चर्चा की और गहराई से विचार विमर्श किया तथा उनसे कहा कि उनके गांवों में जो-जो समस्याएं है, उसका एस्टीमेट बनाकर उन्हें दें ताकि उन समस्याओं का समाधान किया जा सके। श्री रावत कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है और सभी गांवों में विकास कार्य समान रूप से हो, इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं चाहे वह सडक़ है या फिर पानी की परेशानी है उन सभी का जल्द ही समाधान किया जाएगा। किसान आंदोलन को लेकर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि जनहित में किसानों को अब धरना समाप्त कर देना चाहिए क्योंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट और सरकार ने पहले ही इन कानूनों को डेढ़ साल के लिए होल्ड कर दिया है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि अब जल्द ही यह मामला सुलझ जाएगा क्योंकि किसान भी धरने को लेकर काफी दिन से परेशान हैं और धरने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। देश-प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर चिंता जताते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर निरंतर जोर पकड़ती जा रही है, इसलिए किसान हो चाहे आम आदमी सभी को कोरोना वैक्सीनेशन अवश्य करवाना चाहिए। इसके अलावा मास्क लगाना, दो गज की दूसरी और बार-बार हाथ धोना व सेनिटाईजर का प्रयोग करने जैसी सावधानियों की सख्ती से पालना की जानी चाहिए क्योंकि यह बीमारी विकराल रूप लेती जा रही है और जागरूक रहकर ही इस पर विजय हासिल की जा सकती है। इस अवसर पर नरेश कुमार सरपंच जल्हाका, ओमवीर सरपंच आमरू, मुकेश कुमार हीरापुर, कृष्ण अमरपुर, राजेश कटेसरा, देवेंद्र हरफली, रमेश कौशिक जुन्हेडा, अमीर घाघोट, मोहम्मद रज्जाक सोफ्ता,  अख्तर हुसैन अटेरना, सतबीर सहराला, बबली अलावलपुर, नाहर सिंह भाटी शाहजहांपुर, नन्द किशोर शर्मा पूर्व सरपंच सागरपुर, गुलशन नंगला जोगियान चमन प्रकाश गडखेड़ा, बंसी लाल सदरपुर, मुकेश पृथला, रमेश चन्द जवां, महिपाल देवली, सागर केल गांव, विनोद कुमार डुंडसा, रण सिंह सरूरपुर, देविंदर मांदकोल, प्रेम सिंह जाजरु, कृष्णपाल मलेरना, राजेश शर्मा हरफला, दानी पूर्व सरपंच मोहना, नासिर सरपंच बिजोपुर, निसार अहमद सरपंच खंदावली, नवल सिंह सरपंच मीरापुर, निशांत सरपंच दयालपुर, कंवर तारा चन्द भाटी साहुपुरा खादर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
Continue Reading

Copyright © 2024 | www.hindustanabtak.com